Jawan के डायरेक्टर Atlee Kumar से नाराज़ नहीं हैं Nayanthara, बर्थ पर विश करके बोल दी बड़ी बात

नयनतारा का कहना था कि एटली ने उनके कुछ सीन्स काट दिए हैं और लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनका नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण को प्रमोट कर रहे हैं

Nayanthara Birthday Wish To Jawan Director Atlee Kumar: अभिनेता शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म जवान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कायम है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जहां जवान ने गदर 2 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं अब वो पठान के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान समेत फिल्म के दूसरे क्रू मेंबर इस फिल्म का सफलता का जश्न मना रहे हैं। पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा को लेकर कई दिनों खबरें थी कि वो जवान डायरेक्टर एटली से नाराज़ चल रही हैं। खबरें के मुताबिक नयनतारा का कहना था कि एटली ने उनके कुछ सीन्स काट दिए हैं और लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनका नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण को प्रमोट कर रहे हैं।

नयनतारा की नाराजगी को लेकर पिछले दिनों कई खबरें इस तरह की सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खियां बनी थी। पर अब नयनतारा के सोशल मीडिया पोस्ट ने इन सभी खबरों को खारिज करते हुए अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है। दरअसल कल जवान के डायरेक्टर एटली कुमार का जन्मदिन था और इस खास मौके पर दूसरे सितारों की तरह ही नयनतारा ने भी जवान के डायरेक्टर एटली को विश करना नहीं भूली। नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया की इंस्टाग्राम स्टोरी पर एटली के साथ काम करते हुए फोटो शेयर कर बर्थडे की बधाई दी है।

नयनतारा ने बर्थडे पर बधाई संदेश में लिखा था कि हैप्पी बर्थडे एटली, आप पर बहुत गर्व है। नयनतारा के इस पोस्ट पर रियक्ट करते हुए एटली ने प्यारा सा जवाब दिया है। एटली ने लिखा है शुक्रिया डार्लिंग। साथ ही दिल की इमोजी भी शेयर की है। दोनों के चैट से एक बात तो जाहिर है कि इनके बीच में कोई नाराजगी नहीं है। इससे पहले कई तरह की खबरें दोनों को लेकर आ रही थी। हाल ही में एक वायरल वीडियो के जरिए नयनतारा के ये भी बताया था कि वो फिल्म जवान के प्रमोशन से क्यों दूर थी।

नयनतारा के मुताबिक मीडिया उन्हे हमेशा से टारगेट करती है। जिससे वो और उनकी फैमिली प्रभावित होती है और वो नहीं चाहती है कि मीडिया फिर से उन्हे निशाना बनाए। इसलिए वो फिल्मों के प्रमोशन में नजर नहीं आती हैं। जवान के सक्सेज प्रेस मीट में भी नयनतारा मौजूद नहीं थी। उन्होने वीडियो के जरिए मेसेज दिया था। शाहरुख ने यहां बताया था कि उनकी मां का जन्मदिन है। इसलिए वो नहीं आ सकी।

ये भी पढ़े: Salman Khan की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का Zee Cinema पर इस दिन होगा World TV Premiere

Latest Posts

ये भी पढ़ें