Salman Khan की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का Zee Cinema पर इस दिन होगा World TV Premiere

सलमान खान ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान फिल्म के वर्ल्ड टीवी प्रीमीयर पर खुशी जताई है

Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan TV Premiere: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। जानकारी के मुताबकि भाईजान की लीड भूमिका से सजी इस फिल्म का 23 सितंबर 2023 शनिवार के दिन जी सिनेमा पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमीयर होने वाला है। इस फिल्म को 23 सितंबर को रात आठ बजे देखा जा सकता है। सलमान खान ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान फिल्म के वर्ल्ड टीवी प्रीमीयर पर खुशी जताई है।

किसी का भाई किसी की जान फिल्म के टीवी प्रीमीयर पर सलमान खान ने बातचीत करते हुए कहा है कि जब उन्होने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी। तो उन्हे बहुत पसंद आई थी और इसीलिए दबंग खान ने इस फिल्म में काम किया था। सलमान खान ने आगे कहा कि वो इस फिल्म की कहानी के साथ दिल से जुड़ाव महसूस करते हैं। जिसमें भाईयों का प्यार और इसके अलावा सास ससुर के प्यार को दर्शाया गया था। दबंग खान के मुताबिक उनका किरदार इन सबकी रक्षा के लिए जिस हद तक गुजरता है। वो उन्हे काफी पसंद आया था। इस फिल्म में कॉमेडी,जज्बात और एक्शन का भरपूर डोज मौजूद है।

फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी का कहना है कि किसी का भाई किसी की जान से जुड़ने का अनुभव उनके लिए काफी खुशनुमा रहा था। सामजी के मुताबिक इस फिल्म के जरिए उन्हे रोमांस,एक्शन और इमोशन के संगम को परदे पर दर्शाने का बेहतरीन मौका मिला था। निर्देशक के मुताबिक दर्शक फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन के प्रीमीयर से जुड़ाव महसूस करेंगे और फिल्म की हर चीज को पसंद करेंगे। साथ ही दर्शक उस आनंद को भी महसूस करेंगे जो हम लोगों ने फिल्म को बनाते समय महसूस किया था।

आपको बता दें कि किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के अलावा पूजा हेगडे़,शहनाज गिल,पलक तिवारी,भूमिका चावला,वेंकटेश,जस्सी गिल,सिध्दार्थ निगम,विनाली भटनागर,राघव जुयाल आदि कलाकारों कड़ी मेहनत के साथ काम किया था। हालाकि फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।

ये भी पढ़े: Abhijeet Bhattacharya को जब डॉन Abu Salem ने दी धमकी, तो जानिए सिंगर ने कैसे पाया था छुटकारा

Latest Posts

ये भी पढ़ें