Nawazuddin और Avneet Kaur के किसिंग सीन को लेकर Kangana Ranaut पर भड़के यूजर्स, बोले हिंदू शेरनी का ढोंग कर रही हैं कंगना

फिल्म की कहानी का प्लॉट और 21-22 साल की लड़की के साथ ट्रेलर में नवाज का किस करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर तो इसे लेकर यूजर्स फिल्म की निर्मात्री कंगना रनौत पर भड़क गए हैं

Nawazuddin Siddiqui And Avneet Kaur Kissing Controversy: फिल्म जोगीरा सारा रा रा के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म टीकू वेड्स शेरू सिनेमाघरों की बजाए ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 23 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें नवाजुद्दीन एक 22 साला एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। ये फिल्म फिल्मों में काम कर रहे एक जुनियर आर्टिस्ट लड़के और बड़ी एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देख रही लड़की की कहानी है। जिसका बैकग्राउंड एख मुस्लिम परिवार का है।

फिल्म की कहानी का प्लॉट और 21-22 साल की लड़की के साथ ट्रेलर में नवाज का किस करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर तो इसे लेकर यूजर्स फिल्म की निर्मात्री कंगना रनौत पर भड़क गए हैं। जो पहले यह फिल्म इरफान खान के साथ बनाने वाली थी। इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कंगना को लताड़ रहे हैं। यूजर्स के मुताबिक फिल्म में नवाज जिसकी उम्र करीब 49-50 साल के बीच में है, वो अवनीत कौर 20-22 साल की लड़की के साथ किस करते नजर आ रहे हैं। जो कि सही नहीं है। अवनीत उम्र में नवाज की बेटी की उम्र की हैं।

सोशल मीडिया पर तो नवाज से ज्यादा यूजर्स ने कंगना रनौत को खरी खोटी सुनाई है। सचिन कटारिया नाम के एक यूजर ने लिखा है कि क्या बोलेंगे इस हिंदू शेरनी को। पहले अपने लॉकअप शो में जितवाया मुनव्वर फारूकी को और अब फिल्म बना रही हैं तो हीरो लिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी को और तो और फिल्म की कहानी का प्लॉट भी मुस्लिम बैकग्राउंड का है। क्या कहेंगे इसे। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस जिहादी को फिल्म में क्यो ले लिया है। क्या आपको मालुम है कि इसने एक हिंदू को कनवर्ट करके अपनी वाइफ बनाया और फिर उस पर कितने जुल्म किए।

इतना ही नहीं एक ने तो लिखा है कि एक हिंदू होते हुए भी मुस्लिम एक्टर को लिया है। हिंदू एक्टर्स मर गए थे क्या। क्या होगा तेरे जैसे दलाल भक्तों का। बात अगर कंगना रनौत की करें,तो इसके बाद उनकी इमरजेंसी फिल्म रिलीज होगी, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। कंगना ने खुद इस फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल निभाया है। इसके अलावा तेजस, चंद्रमुखी 2, मणिकर्णिका रिटर्न्‍स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा और द अवतार: सीता जैसी कई फिल्में जल्द ही आने वाली हैं।

ये भी पढ़े: फिल्म Khal Nayak की रिलीज के 30 साल पूरे, Choli Ke Peeche गाने की वजह से हुआ था विवाद, नाना पाटेकर के साथ बनने…

Latest Posts

ये भी पढ़ें