वीकेंड पर आपके लिए है बड़ी खुशखबरी, इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाएंगी ये बड़ी फिल्में

इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में अगर आप इन फिल्मों को ओटीटी पर देखने के शौकीन हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है

OTT Movie Release Updates: सिनेमा परदे के साथ ही आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्मों और वेब-सीरीज को देखने के लिए एक बड़ा जरिया बनता जा रहा है। आलम ये है कि ओटीटी पर आजकल कई बड़ी फिल्में सीधे रिलीज की जा रहा हैं। ओटीटी पर दर्शकों के मिलते अच्छे रिस्पॉन्स की वजह से ऐसा संभव हो पा रहा है। अगर बात इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली कुछ फिल्मों की बात करें तो उनमें कई वेब-सीरीज और बड़े सितारों वाली फिल्में शामिल हैं।

तो सबसे पहले बात करते हैं मिशन मजनू की। ये फिल्म 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटप्लिक्स पर रिलीज हो रही है। जिसमें एक्टर सिध्दार्थ मल्होत्रा और साउथ सनसनी रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। इस फिल्म में सिध्दार्थ मेल्होत्रा ने एक रॉ एजेंट का रोल प्ले किया है। इस फिल्म को 70 के दशक में सेट किया गया है। जिसे शांतनु बागची ने निर्देशित किया है।

मिशन मजनू के अलावा अगर आप रकुल प्रीत सिंह के फैन है तो उनकी फिल्म छतरीवाली जी-5 पर 20 जनवरी को ही रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वो सेक्स एजुकेशन के प्रति लोगों को जागरूक करती नजर आएंगी। इसी तरह की एक फिल्म पहले भी रिलीज हो चुकी है जिसमें नुसरत भारूचा ने लीड रोल प्ले किया था। उस फिल्म का नाम जनहित में जारी था। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के अलावा सतीश कौशिक, सुमित व्यास और राजेश तैलंग भी काम कर रहे हैं।

इससे पहले 19 जनवरी को डिस्नी पर हंट फॉर द इंडियन मुजाहिदीन स्ट्रीम हो चुकी है। जो इंडियन मुजाहिदीन के बनने और बर्बाद होने की कहानी बताती है। इस फिल्म की कहानी को इंवेस्टीगेटिंग ऑफिसरों के हवाले से दिखाया गया है। इसके अलावा 90 के दौर में बनने वाली बोल्ड फिल्मों की दास्तान को डॉक्यूमेंट्री के द्वारा दिखाया गया है फिल्म मरदे दम तक में। ये 20 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसके अलावा अगर आप विदेशी डब बेव-सीरीज को देखने के शौकीन है तो फौदा की चौथा सीजन देख सकते हैं जो इजराइली बेव सीरीज है। ये जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है।

ये भी पढ़े: Jawan के सेट पर Vijay Sethupathi ने Shah Rukh Khan से मांगी माफी, जाने क्या है मामला

ताज़ा ख़बरें