spot_img
spot_img

जरूर देखें

Moushumi Chatterjee ने दबाव में आकर ज्वाइन किया था पॉलिटिक्स, PM Narendra Modi पर बोल गई बड़ी बात

Moushumi Chatterjee Reacts On PM Modi: गुजरे जमाने की अदाकारा मौसमी चटर्जी अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। शायद इसीलिए हिंदी सिनेमा में वो बड़ी अदाकारा नहीं बन पाई। इस बारे में खुद मौसमी का मानना है कि उन्होने कभी भी स्टारडम या नं.1 के लिए काम नहीं किया। काम के साथ ही साथ एक्ट्रेस ने परिवार को भी उतनी ही महत्ता दी थी और इसके लिए मौसमी को उस जमाने में कई बड़े फिल्म मेकरों के ताने भी सुनने पड़े थे। यहां तक कि प्रेग्नेंसी के समय उनसे अभिनेता मनोज कुमार भी खफा हो गए थे, क्योकि उस वक्त उनके फिल्म रोटी कपड़ा और मकान की शूटिंग चल रही थी।

मौसमी चटर्जी ने हाल ही में लहरें से खास बातचीत की है औऱ हर मुद्दे पर उन्होने बिंदास जवाब दिया है। घर परिवार और फिल्म लाइफ पर बातें करते हुए मौसमी चटर्जी ने वरिष्ठ पत्रकार भारती एस प्रधान के कई सख्त सवालों के भी बड़ी ही सहजता से जवाब दिए। भारती एस प्रधान ने जब इसी इंटरव्यू में उनके राजनीति करियर और पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करने के पीछे के कारणों को जानना चाहा, तब इस सवाल पर मौसमी ने साफ कहा कि वो नहीं जाना चाहती थी कि लेकिन उस वक्त के कांग्रेस नेता प्रणव मुखर्जी और उनके ससुर हेमंत कुमार के रिश्तों की वजह से दवाब में जाना पड़ा।

मौसमी ने लहरें से बात करते हुए कहा कि उनका राजनीतिक सफर काफी अच्छी रहा, उन्होने इस दौरान बहुत कुछ सीखा भी है। एक्ट्रेस ने कहा कि राजनीति में आगे जाने के लिए शार्क बनना पड़ता है। कांग्रेस छोड़ फिर बीजेपी ज्वाइन करने पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हे बीजेपी का मोटो काफी अच्छा लगा। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत उन्हे काफी रोचक लगी। वो जिस तरीके से हर काम करते हैं। वो सराहनीय है। उनका योग करना, देशहित में बड़े साहसिक फैसले लेना काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए उन्होने बीजेपी ज्वाइन करना मुनासिब समझा।

मौसमी ने जब कांग्रेस ज्वाइन किया तो बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गई थी। मौसमी चटर्जी के बचपन का नाम इंदिरा चटर्जी था लेकिन बाद में उस समय के निर्देशक तरुण मजूमदार ने इंदिरा का नाम बदलकर मौसमी कर दिया और तब से वो इसी नाम से जानी जाती है। मौसमी ने बहुत कम उम्र में ही अपने फिल्मी करियर की शुरू की थी। बालिका बधु के बाद उनकी पहली हिंदी फिल्म अनुराग थी, जो जबरदस्त हिट रही थी। इसके बाद मौसमी ने कई शानदार फिल्में की। मौमसी फिल्म पीके में अमिताभ बच्चन और दीपिकी पादुकोण के साथ नजर आई थी।

ये भी पढ़े: Aaradhya Bachchan ने पैपराजी को बड़े ही क्यूट अंदाज़ में बोला नमस्ते, मां बेटी की मुस्कुराहट ने जीता फैन्स का दिल

Latest Posts

ये भी पढ़ें