जब Moushumi Chatterjee के Pregnant होने से खफा हो गए थे Manoj Kumar, गुस्से में नहीं दिया था कोई अवार्ड

लहरें को दिए खास इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने अपने फिल्मी लाइफ के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। मौसमी ने यहां ये भी बताया है कि कैसे उन्हे पहले फिल्में मिली और कम उम्र में शादी के बावजूद उन्होने फिल्मों में सफलता का नया आयाम रचा

Moushumi Chatterjee Birthday: 70 और 80 के दशक में अपनी चुलबुली अदाओं और शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली अदाकारा के रूप में जानी जाती है अभिनेत्री मौसमी चटर्जी। मौसमी चटर्जी का भी फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं था, हां वो हिंदी फिल्में देखना जरूर पसंद करती थी। 26 अप्रैल 1948 को कोलकात में जन्मी मौसमी का बचपन का नाम इंदिरा चटर्जी रहा है। लहरें को दिए खास इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने अपने फिल्मी लाइफ के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। मौसमी ने यहां ये भी बताया है कि कैसे उन्हे पहले फिल्में मिली और कम उम्र में शादी के बावजूद उन्होने फिल्मों में सफलता का नया आयाम रचा।

मौसमी चटर्जी बताती हैं कि कोलकाता में जहां उनका घर था। उसके आसपास कई स्टूडियोज थे, जहां फिल्मों की शूटिंग हुआ करती थी और मौसमी भी बचपन में हिंदी फिल्मों की शौकीन थी, तो वो फिल्में देखने थियटर वगैरह जाया करती थी और बाद में वो घर के शीशे के सामने वैसे ही अभिनय किया करती थी। उन्हे आशा पारेख बहुत पसंद थी और वैसे ही कपड़े पहने की कोशिश घर के शीशे के सामने करती थी। एक दिन को एक फिल्म की शूटिंग देखने गई, जो उनके घर के पास के स्टूडियो में हो रही थी। तब निर्देशक तरुण मजूमदार की नजर उन पर पड़ी और उन्होने मेरे बारे में सब पता लगा लिया और फिर एक दिन उनकी पत्नी संध्या रॉय, जो कि खुद उस समय की बड़ी एक्ट्रेसेस में से एक थी, वो मेरे घर आई और पिता जी से मुलाकात की। इस मुलाकात के समय वो 5वीं कक्षा में पढ़ रही थी, तब उनकी उम्र कोई 11 साल के आस पास थी। पहली फिल्म बालिका बधु मिल गई।

फिल्म बालिका बधु की शूटिंग पूरी होते होते मौसमी चटर्जी 12 साल की हो गई। ये फिल्म रिलीज हुई, जो कि बेहद ही कामयाब रही और इसके बाद तो फिल्में मिलने शुरू हो गई। मौसमी के पिता जी का संगीतकार हेमंत कुमार के परिवार के साथ अच्छा रिलेशन था। इसलिए जब वो 10वीं में थी, तब उनकी शादी हेमंत कुमार के बेटे के साथ तय हो गई। मौसमी चटर्जी ने शादी के बाद फिल्मों में काम जारी रखा। बतौर हीरोइन उनकी पहली फिल्म अनुराग थी। जिसमें उनके हीरो विनोद खन्ना थे। ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी। इसके बाद तो मौसमी को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। इन्ही में से एक फिल्म थी रोटी कपड़ा और मकान। जिसकी शूटिंग के समय मौसमी चटर्जी प्रेग्नेंट हो गई थी। ये खबर सुनकर अभिनेता मनोज कुमार बहुत खफा हो गए, लेकिन कैसे भी करके फिल्म की शूटिंग पूरी की। फिल्म की रिलीज के समय सभी को कुछ न कुछ देकर मनोज कुमार ने सम्मानित किया था, लेकिन मौसमी चटर्जी को कुछ भी नहीं दिया गया। इसका खुलासा मौसमी ने लहरें को लिए अपने इंटरव्यू में किया है।

वो कहती हैं कि इस बारे में मुझे शशि कपूर ने बताया कि देखो तुमने पूरी इंडस्ट्री को नाराज कर दिया है। सभी को अवार्ड दिया गया लेकिन तुम्हे नहीं मिला। कौन तुम पर 20 से 30 हजार खर्च करेगा। सभी का यही मानना था कि इतनी जल्दी बच्चे के बारे में नहीं सोचना था। पहले करियर बना लेती, लेकिन मौसमी ने कभी करियर के बारे में नहीं सोचा। मौसमी ने अपने फिल्मी करियर में जहरीला इंसान,रोटी कपड़ा और मकान,कच्चे धागे,दो झूठ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। 2015 में उनकी अमिताभ बच्चन के साथ पीकू रिलीज हुई थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। मौसमी चटर्जी की दो बेटियां थी लेकिन बड़ी बेटी के निधन की वजह से वो सदमे में चली गई थी। फिर समय के साथ धीरे धीरे वो सदमे से बाहर निकली। मौसमी चटर्जी ने फिल्मों से दूरी के बाद पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली। पहले वो कांग्रेस में थी, लेकिन 2019 में उन्होने बीजेपी ज्वाइन कर ली।

ये भी पढ़े: SRK की फिल्म Jawan की कहानी हुई लीक, जानें क्या होगी फिल्म की कहानी?

ताज़ा ख़बरें