मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी-अभिनेत्री नताशा स्टोनकोविक अपने तलाक को लेकर सुर्खियों बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि, जल्दी यह दोनों एक दूसरे से अलग हो जाएंगे। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से तलाक पर कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है, लेकिन इसी बीच दावा किया जा चुका है कि नताशा हार्दिक से तलाक लेने के बाद उनकी 70% संपत्ति अपने नाम कर लेगी। यदि ऐसा होगा तो यह महंगे तलाक में से एक होगा। हालांकि नताशा से पहले भी इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने एलीमिनी के रूप में अपने पति से आधी से ज्यादा संपत्ति वसूल कर ली। तो चलिए जानते हैं इन अभिनेत्री के बारे में
करिश्मा कपूर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है पापुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का। बता दे करिश्मा कपूर ने साल 2003 में मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई थी लेकिन साल 2016 में इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 14 करोड़ में इन दोनों का तलाक हुआ था। वही करिश्मा को हर महीने संजय कपूर 10 लाख रुपए देते थे।
मलाइका अरोड़ा
दूसरा नाम है पापुलर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का। बता दे मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी साल 1998 में हुई थी लेकिन साल 2017 में इन दोनों का तलाक हो गया। इस दौरान मलाइका ने करीब 15 करोड रुपए की एलीमिनी की मांग की थी।
सुजैन खान
इसके बाद तीसरा नाम है सुजैन खान का। बता दे सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2001 में हुई थी लेकिन साल 2014 में इन दोनों का तलाक हो गया। बता दे सुजैन खान और रितिक रोशन का सबसे महंगा तलाक है, सुजैन खान ने रितिक से करीब 400 करोड रुपए एलीमिनी की मांग की थी।
रीना दत्ता
इसके बाद नाम आता है आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता का। आमिर खान और रीना दत्त की शादी साल 1986 में हुई थी लेकिन साल 2002 में इन दोनों का तलाक हो गया। आमिर खान को अपनी पूर्व पत्नी रीना को एलीमिनी के रूप में 50 करोड रुपए का मुआवजा देना पड़ा था।
अमृता सिंह
वही पॉपुलर अभिनेत्री अमृता सिंह भी अपने तलाक को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रही थी। दरअसल, अमृता और सैफ में साल 1991 में शादी की थी लेकिन साल 2004 में इन दोनों का तलाक हो गया था। रिपोर्ट की माने तो अमृता ने एलिमनी के रूप में 5 करोड़ की मांग की थी। हालांकि सैफ ने 2.5 करोड रुपए ही दिए थे। इसके अलावा वह हर महीने अपने बच्चों का पालन पोषण के लिए 1 लाख रुपए अमृता को देते हैं।
ये भी पढ़ें: आसान नहीं था Natasha को पत्नी बनाना, 4 बार झेला रिजेक्शन, अब पिता बनने वाले हैं Varun Dhawan