MC Stan के साथ दुश्मनी भुलाकर Abdu Rozik रैपर के कन्सर्ट में पहुंचने की आई ख़बर, दोस्त को दिया Special Gift

एसी स्टैन हाल ही में दुबई में अपने कंसर्ट के सिलसिले में थे। जहां छोटे भाईजान अब्दु रोजिक ने एमसी स्टैन के कंसर्ट को अटैन किया और रैपर से सारे गिले शिकवे दूर किए, ऐसी खबरे हैं

MC Stan Vs Abdu Rozik Fight End: बिग बॉस 16 के फिनाले के बाद विनर एमसी स्टैन और छोटे भाई अब्दु रोजिक के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी थी। एक बार इसे लेकर अब्दु की टीम ने सफाई भी दी थी और सोशल मीडिया पर इस झगड़े की वजह का खुलासा करते हुए अब्दु की टीम ने सारा ठीकरा एससी स्टैन की टीम पर फोड़ा था। इसके बाद से ही दोनों की दुश्मनी की खबरें मीडिया में खूब चटखारे लेकर छापे गए। पिछले कुछ दिनों से इसे लेकर कोई खबर नहीं छपी। इन सब के बीच शिव ठाकरे ने जरूर बयान दिया था कि वो दोनों के बीच पैदा हुए मनमुटाव को खत्म करेंगे। शिव ठाकरे ने ये भी कहा था कि मंडली की टीम में दरार नहीं आएगी।

लगता है कि अब शिव ठाकरे की बात सच हो गई है। एसी स्टैन हाल ही में दुबई में अपने कंसर्ट के सिलसिले में थे। जहां छोटे भाईजान अब्दु रोजिक ने एमसी स्टैन के कंसर्ट को अटैन किया और रैपर से सारे गिले शिकवे दूर किए, ऐसी खबरे हैं । इसके अलावा रैपर एमसी स्टैन को एक खास गिफ्ट भी अब्दु रोजिक ने दिया है। अब्दु रोजिक ने अपने रैपर दोस्त का एक खास गुलाब का फूल गिफ्ट किया है, जो जल्दी मुरझाता नहीं है। इस बात की जानकारी छोटे भाई जान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर देते हुए लिखा है कि ये खास किस्म का गुलाब,जिसे लंबी जिंदगी, प्यार और भाईचारे की निशानी माना जाता है।

अब्दु रोजिक ने इसे एमसी स्टैन को भी टैग किया है। साथ ही पीस,लव,लाइफ,फ्रेंडशिप,ब्रदरहुड आदि को हेशटैग भी किया है। इस बारे में एक मीडिया संस्थान से बातचीत में अब्दु रोजिक ने बताया कि यह रोज प्यार, भाईचारे और शांति का प्रतीक है। जिसे खासकर यूएई के प्लैग का कलर दिया गया है। यूएई में पीस और टॉलरेंस का अपना ही तरीका है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैने ये रोज स्टैन को दिया है।

एमसी स्टैन को ये गिफ्ट देने का मतलब है कि उसके लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत है। अब्दु ने ये भी कहा कि जब कोई इंसान आम पब्लिक का फीगर हो जाता है तो उसे काम के साथ ही साथ और भी कई चीजों से दो चार होना पड़ता है। ऐसे में संयम की जरूरत है और हम आपस में जब एक दूसरे के प्रति सम्मान रखेंगे तो बाहर वालों को एक सीख मिलेगी, हमारी तरह से रहने की कोशिश वे करेंगे। इससे समाज में अच्छा सबक जाएगा। अब्दु रोजिक और रैपर एमसी स्टैन की इस दोस्ती से फैन्स बहुत खुश हैं।

ये भी पढ़े: Neha Marda के घर आखिरकार 19 दिनों बाद आई नन्ही परी, देखिए जोरदार स्वागत का ये Video

Latest Posts

ये भी पढ़ें