Raj Kapoor के साथ Romantic Scenes करने में Hema Malini को हुई थी दिक्कत, पर काम करने के जूनून ने सब कर दिया था आसान

हेमा मालिनी ने कहा कि शुरू शुरू में उन्हे हिंदी में काम करने व एक्टिंग करने में काफी परेशानी हुई थी लेकिन फिल्म के निर्देशक महेश कौल ने काफी मदद की थी

Hema Malini On Her First Film With Raj Kapoor: तमिल इंडस्ट्री के एक डायरेक्टर द्वारा फिल्म की कुछ दिनों की शूटिंग के बाद फिल्म से निकाल देने के सदमे से हेमा मालिनी अभी उबर ही रही थी कि उन्हे इस बीच कुछ तमिल गीत और फिल्म मिल गई। जिसमें को काम करने लगी थी, लेकिन हेमा मालिनी को कुछ अलग करके दिखाने का जूनून सवार हो गया था और वो उस डायरेक्टर को ये दिखाना चाहती थी कि फिल्मों में काम करने के लिए वो परफेक्ट हैं। इसी बीच साल 1968 में उनको राज कपूर के साथ डायरेक्टर महेश कौल ने एक फिल्म ऑफर की जिसका नाम था सपनों का सौदागर। इस फिल्म की शूटिंग के वक्त ही हेमा मालिनी को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे।

हेमा मालिनी ने सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान के साथ लहरें को दिए एक खास इंटरव्यू में इस बारे में बताया है कि वो एक फिल्म करके घर बैठ जाती लेकिन उन्हे किसी को दिखाना था। इसलिए उन्होने राज कपूर के साथ हिंदी फिल्म सपनों का सौदागर स्वीकार किया था। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि शुरू शुरू में उन्हे हिंदी में काम करने व एक्टिंग करने में काफी परेशानी हुई थी लेकिन फिल्म के निर्देशक महेश कौल ने काफी मदद की थी। जिसकी वजह से वो राज कपूर के साथ रोमांटिक सीन्स करने में भी कामयाब हुई थी।

हेमा मालिनी ने इस बारे में बताया कि वो राज कपूर के साथ रोमांटिक सीन्स करते वक्त ये नहीं देखती थी कि राज कपूर उम्र में कितने बड़े हैं। बल्कि राज कपूर को एक एक्टर मान कर अपने सीन्स परफॉर्म किया करती थी और जहां भी कोई दिक्कत होती थी। फिल्म के निर्देशक महेश कौल उनकी हर संभव मदद करते थे। डायरेक्टर ने हेमा को बताया कि जिस तरीके से डांस में कई तरह के एक्स्प्रेशंस करने पड़ते हैं। ठीक उसी तरह एक्टिंग में भी करना है। इस तरह से चीजे धीरे धीरे आसान हो गई थी। इस फिल्म के पोस्टर में हेमा मालिनी को बतौर ड्रीम गर्ल पेश किया गया था।

अपने इस इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने ये भी बताया कि उनकी मां अक्सर उनसे ये कहा करती थी कि क्यो आप अपने जन्म को बेकार करते हैं। यहां आई हो, तो कुछ करके जाओ, समय बर्बाद मत करों. हेमा मालिनी ने अपनी मां की बातों और सलाहों को हमेशा अपनी प्रेरणा के तौर पर लिया और आगे बढ़ती चली गई। हेमा को ड्रीम गर्ल बनाने में उनकी मां और गुरू मां का भी काफी अहम रोल रहा है।

ये भी पढ़े: फिल्म Bhaag Milkha Bhaag को इन तीन बड़े सुपरस्टार्स ने ठुकरा दिया था, फिर आखिर में ये फिल्म Farhan Akhtar को मिली, 10 साल…

ताज़ा ख़बरें