spot_img
spot_img

जरूर देखें

Manoj Kumar ने Indira Gandhi के कहने पर Emergency पर फिल्म बनाने की कर ली थी तैयारी, लेकिन फिर नहीं बन पाई फिल्म

Manoj Kumar Dropped The Idea To Make A Film On Emergency: एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर आजकल खबरों में बनी हुई हैं। उनकी इस फिल्म में अनुपम खेर और सतीक कौशिक ने भी अहम रोल प्ले किया है। खुद कंगना रनौत इस फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। बात अगर इमरजेंसी और इसके दौरान रिलीज फिल्मों की करें, तो इनमें एक फिल्म आंधी का नाम भी शामिल है। जिसमें संजीव कुमार और सुचित्रा सेन लीड में थे। इस फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ था। इसके अलावा इमरजेंसी के दौरान किशोर कुमार के गानों पर भी पाबंदी लगा दी गई थी। इमरजेंसी को लेकर ही एक किस्सा लहरें को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेता मनोज कुमार ने शेयर किया है।

जैसा कि आप जानते हैं कि मनोज कुमार को भारत कुमार के नाम से जाना जाता है। अभिनेता आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर लहरें को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेता मनोज कुमार ने इमरजेंसी पर बनने वाली एक फिल्म का जिक्र किया था। मनोज कुमार इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर किसानों के लिए फिल्म उपकार बना चुके थे। जो काफी कामयाब फिल्म उस समय साबित हुई थी। इमरजेंसी के दौरान कलाकार भी दो हिस्सों में बंटे हुए थे। कोई इमरजेंसी के खिलाफ था, तो कोई सपोर्ट में, बहरहाल हम इसकी गहराई तक नहीं जाना चाहते हैं बल्कि आपको ये बताना चाहते हैं कि उस समय इंदिरा गांधी ने मनोज कुमार से इमरजेंसी पर बेस एक फिल्म बनाने की बात कही थी। ताकि उनकी इमेज को लेकर जो बातें कही जा रही थी, उनपर विराम लग सके।

इस सिलसिले में मनोज कुमार ने लहरें को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि इंदिरा गांधी ने उनसे इमरजेंसी पर एक फिल्म बनाने की बात कही थी। उन्होने फिल्म का टाइटल नया भारत रखा था। नया भारत के लिए मनोज कुमार ने तैयारियां भी शुरू कर दी थी। कहानी लिखने के लिए उस समय के स्टार लेखक जोड़ी सलीम जावेद का साइन किया था और खुद नया भारत में संवाद लिख रहे थे। जब लोगों को इस बात की जानकारी हुई, तो विरोध होने शुरू हो गया। मनोज कुमार ने कहा कि फिर इस फिल्म को लेकर बुराई होने शुरू हो गई। जिससे तंग आकर मनोज कुमार ने नया भारत फिल्म बनाने का आइडिया ही छोड़ दिया।

फिल्म नया भारत तो नहीं बन पाई लेकिन सलीम जावेद के साथ उनकी केमिस्ट्री अच्छी हो गई थी। जिसके बात उन्होने फिल्म क्रांति सलीम जावेद की मदद से लिखी। फिल्म क्रांति में बतौर लेखक सलीम जावेद को क्रेडिट भी मनोज कुमार ने दिया था, लेकिन सलीम जावेद ने बाद में कहा था कि क्रांति फिल्म में उनका कोई योगदान नहीं है। ये फिल्म पूरी तरह से मनोज कुमार की फिल्म है। उन्होने सिर्फ उनकी मदद की थी। आपको बता दें कि मनोज कुमार अपनी बेहतरीन देशभक्ति फिल्मों शहीद,उपकार,पूरब और पश्चिम,क्रांति आदि के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़े: Manoj Kumar ने अपनी एक फिल्म से Dimple Kapadia को इस वजह से निकाल दिया था, Rajesh Khanna ने कर दी थी बदतमीजी

Latest Posts

ये भी पढ़ें