Manoj Kumar ने अपनी एक फिल्म से Dimple Kapadia को इस वजह से निकाल दिया था, Rajesh Khanna ने कर दी थी बदतमीजी

मनोज कुमार को इसके बारे में पता चला कि डिंपल कपाडिया काम ढूंढ रही हैं। तो फिर भारत कुमार ने डिंपल से संपर्क किया और रोटी कपड़ा और मकान में रोल ऑफर किया। डिंपल तैयार तो हो गई लेकिन..

Manoj Kumar Rejected Dimple Kapadia But Why: हिंदी सिनेमा में भारत कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज कुमार आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। 24 जुलाई 1937 को जन्मे मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गोस्वामी है, ये तो हम सभी जानते हैं। मनोज कुमार अपनी शुरूआती फिल्मों जैसे कांच की गुड़िया और फैशन के बाद विजय भट्ट की फिल्म हरियाली और रास्ता की कामयाबी के बाद शोहरत पाई और इसके हिमालय की गोंद की सफलता के बाद वो स्टार बन गए। फिर कई कामयाब फिल्में हिंदी सिनेमा को दी और खुद भी फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में उतर गए। मनोज कुमार ने शहीद,उपकार,रोटी कपड़ा और मकान,पूरब और पश्चिम, क्रांति जैसी कई शानदार फिल्में बनाकर देशवासियों को देशभक्ती का पाठ पढ़ाया। इसलिए उनका नाम भारत कुमार पड़ गया।

मनोज कुमार के जन्मदिन के मौके पर हम आपको रोटी कपड़ा और मकान से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर करने जा रहे हैं। जो काफी दिलचस्प है। दरअसल पहले राजेश खन्ना ने मनोज कुमार की फिल्म उपकार में काम करने से मना कर दिया था। बाद में मनोज कुमार ने फिर प्रेम चोपड़ा को उस किरदार के लिए साइन किया और फिल्म रिलीज के बाद बेहद ही कामयाब रही और उपकार फिल्म हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म बन गई है। इस घटना के बाद से मनोज कुमार और राजेश खन्ना के बीच बनी दीवार कभी नहीं गिरी। कुछ सालों बाद जब मनोज कुमार रोटी कपड़ा और मकान फिल्म बनाने लगे। तब उन्हे कई अभिनेत्रियों की तलाश थी क्योकि यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी।

उस वक्त राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया के बीच रिश्ते कुछ अच्छे नहीं चल रहे थे और डिंपल फिल्मों में वापसी करना चाह रही थी और काम की तलाश में थी। जब मनोज कुमार को इसके बारे में पता चला कि डिंपल कपाडिया काम ढूंढ रही हैं। तो फिर भारत कुमार ने डिंपल से संपर्क किया और रोटी कपड़ा और मकान में रोल ऑफर किया। डिंपल तैयार तो हो गई, लेकिन उन्होने कहा कि एक बार राजेश खन्ना से इस पर बात कर लू फिर फाइनल फैसला बताती हूं। कहते हैं जब डिंपल ने इस बारे में राजेश खन्ना से बात की तो वो गुस्से से आग बबूला हो गए। राजेश खन्ना ने डिंपल से कहा कि तुम फिल्मों में काम नहीं करोगी, तो नहीं करोगी।

कहते हैं राजेश खन्ना का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। वो नशे में मनोज कुमार के घर गए और घर के बाहर एक्टर को जमकर उल्टा सीधा कहा और फिर चले आए। इस घटना के बाद मनोज कुमार ने डिंपल कपाडिया को फिल्म में लेने का फैसला बदल दिया। बाद में मनोज कुमार ने रोटी कपड़ा और मकान के लिए शशि कपूर,जीनत अमान,मौसमी चटर्जी,अमिताभ बच्चन,अरूणा ईरानी,कामिनी कौशल,रजा मुराद और मदनपुरी को साइन किया। फिल्म जब रिलीज हुई तो बेहद ही कामयाब हुई।

ये भी पढ़े: हिंदी सिनेमा के सदाबहार हीरो Dev Anand ने मजाक मजाक में अपने डुप्लीकेट Kishore Bhanushali से मांगा था काम

ताज़ा ख़बरें