Manisha Rani बिग बॉस ओटीटी के घर में हुई इमोशनल, बोली घर से Kolkata के लिए भागी तो सीधा पहुंच गई जेल

मनीषा ने बिग बॉस के घर में आते ही अपनी धाक बनानी शुरू कर दी है। पहले उन्होने एक प्रतियोगी को किस करके सुर्खियां बटोरी और अब मनीषा ने अपने संघर्ष की कहानी बता सभी को इमोशनल कर दिया।

Manisha Rani Shares Her Struggling Stroy In Bigg Boss House: ओटीटी के सबसे मशहूर शो में से एक है बिग बॉस। ये शो इस बार खास है क्योकि ओटीटी की टीआरपी को देखते हुए इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इस शो में कई बड़े एक्टर्स इस बार शामिल हुए हैं, तो कुछ एक सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर भी शामिल हैं। इन्ही में से एक नाम मनीषा रानी का भी है। जिससे शो के होस्ट सलमान खान भी काफी पसंद करते हैं। मनीषा ने बिग बॉस के घर में आते ही अपनी धाक बनानी शुरू कर दी है। पहले उन्होने एक प्रतियोगी को किस करके सुर्खियां बटोरी और अब मनीषा ने अपने संघर्ष की कहानी बता सभी को इमोशनल कर दिया।

मनीषा रानी ने बिग बॉस के घर में बताया कि वो डांस सीखना चाहती थी, लेकिन उनके पिता उनके खिलाफ थे। इसलिए वो अपने घर से एक दोस्त के साथ भागकर कोलकाता चली गई। भागते वक्त मनीषा ने पिता के लिए एक लेटर भी लिखा था। जिसमें उन्होने अपने इस कदम के लिए पिता से माफी भी मांगी थी। कोलकाता आने के बाद वो जेल भी गई, क्योकि उनके पास 5 रूपये भी नहीं थे, जिससे वो टिकट खरीद सके। कोलकाता आकर उन्होने बतौर वेटर काम करना शुरू किया। इस दौरान मनीषा आठ आठ घंटे खड़ी रहती थी।

मनीषा ने बताया कि उनके हाथ में तो बढ़िया बढ़िया लजीज खाना तो होता था लेकिन वो उसे खा नहीं सकती थी, क्योकि उसे लोगों को सर्व करना होता था। मनीषा ने कहा कि इतना सब होने के बावजूद वो घर वापस नहीं जाना चाहती थी। वो कोलकाता में ही रहकर कुछ बनना चाहती थी। इसलिए उन्होने वेटर और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करना शुरू किया था। मनीषा ने ये भी कहा कि वो कोलकाता को कभी नहीं भूलेंगी क्योकि यहीं से उनका पहला सफर शुरू हुआ था।

आपको बता दें कि मनीषा रानी को इस शो की नई अर्चना गौतम व शहनाज गिल के तौर पर देखा जा रहा है। जिस तरह से इन दोनों ने पंजाब और यूपी का स्वैग चलाया था। वैसे ही अब मनीषा का बिहारी स्वैग इस शो में दिखाई देगा। मनीषा रानी इससे पहले डांस इंडिया डांस और कपिल शर्मा शो में भी नजर आ चुकी है। सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर होने के नाते मनीषा की अच्छी खासी फैन्स फॉलोइंग है। मनीषा बिहार के मुंगेर की रहने वाली है और उन्हे प्रसिध्द अपने टिकटॉक वीडियो के जरिए मिली।

ये भी पढ़े: Nawazuddin Siddiqui की एक्स वाइफ Aaliya ने बताया कि कैसे उन्हे नवाज से हुआ था प्यार फिर मिले धोखे से शादी से उठ गया…

Latest Posts

ये भी पढ़ें