इस शख्स ने Saanand Verma का बचपन में शारीरिक शोषण करने की थी कोशिश, फिर ऐसे बचे थे अभिनेता, इसलिए Bhabi Ji Ghar Par Hai को कभी नहीं छोड़ेंगे सानंद

‘भाभीजी घर पर हैं’ के एक्टर सानंद वर्मा ने हाल ही में बताया कि बचपन में उनका शीरीरिक शोषण होने वाला था।

Man tried to physically exploit Saanand Verma in his childhood: टीवी एक्टर सानंद वर्मा जिन्होंने बॉलीवुड, ओटीटी और टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। सानंद जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई सालों तक काम किया और संघर्ष करते रहे, लेकिन उन्हें असल सफलता सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ से मिली। इस सीरियल के बाद उन्हें फिल्मों और टीवी में भी अच्छे ऑफर्स मिले। सानंद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वे क्यों सीरियल  ‘भाभीजी घर पर हैं’ को कभी नहीं छोड़ेंगे, इसके अलावा बचपन में उनके साथ शारीरिक शोषण होने वाली घटना के बारे में भी बताया। 

सानंद ने ‘बॉलीवुड ठिकाना’ से बातचीत करते हुए कहा कि वे कभी भी ‘भाभीजी घर पर हैं’ को नहीं छोड़ेंगे। सानंद ने कहा कि, ‘’मैं कभी भी ‘भाभीजी घर पर हैं’ को छोड़ने वाला नहीं हूं। इस सीरियल ने मुझे काफी कुछ दिया है। अनोखेलाल सक्सेना के किरदार की ही वजह से मुझे ओटीटी और बॉलीवुड से इतने अच्छे ऑफर्स मिले हैं। मैं एक फिल्म में काम करके काफी पैसे कमा लेता हूं, लेकिन मैं इस टीवी सीरियल को नहीं छोड़ सकता हूंं। यह सीरियल मेरे बुरे समय में आया था और इस सीरियल की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है। मैंने अपने प्रोड्यूसर को भी कह रखा है कि अगर मैं अमिताभ बच्चन लेवल का भी स्टार बन जाता हूं, तो मैं चौपर से आकर ‘भाभीजी घर पर हैं’ की शूटिंग करूंगा।’’

इसके अलावा सानंद का बचपन में शारीरिक शोषण होने वाला था, लेकिन सानंद उससे बच गए थे। इसके बारे में बताते हुए सानंद ने कहा कि, ‘’मैं बचपन में क्रिकेटर बनना चाहता था। पटना की एक बड़ी क्रिकेट टीम थी, जहां मैं कुछ दिनों के लिए गया था। उस टीम में एक मुख्य आदमी थे, जो मेरा शोषण करना चाहते थे। लेकिन मुझे यह बात समझ आ गई कि वो महाशय मेरा शोषण करना चाहते हैं। लेकिन मैं बिल्कुल भी ऐसा नहीं करना चाहता था और मैं उस टीम से भाग आया। इसके बाद मैंने कभी भी क्रिकेटर बनने के बारे में नहीं सोचा।’’

ये भी पढ़ें: Splitsvilla 10 की पूर्व कंटेस्टेंट Anmol Chaudhary ने सिंगल मदर होने पर बताया अपना संघर्ष, बोलीं बच्चे की डिलीवरी के लिए पैसे नहीं थे फिर लोगों से पैसे मांगने पड़े, अब अकेले में रोती हैं

ताज़ा ख़बरें