फिल्म Mahakaal Nagari का मोशन पोस्टर हुआ जारी, आतंकवाद पर चोट पहुंचाने आ रही है इस फिल्म पर विवाद क्यों?

महाकाल नगरी नाम की इस भोजपुरी फिल्म के मोशन पोस्टर में महाकाल नगरी की छाप आपको देखने को मिल जाएगी। बढ़ते आतंकवाद पर चोट पहुंचाने के लिए ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है

Mahakaal Nagari Motion Poster Out: हिंदी और तमाम दूसरे भाषाओं की तरह ही भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कई तरह की फिल्में बन रही हैं। आए दिन नई टेक्नोलॉजी और नये कलाकारों के बेहतरीन अभिनय से सजी नई फिल्में वाकई में कुछ नया कर रही हैं। कई फिल्में तो लीक से हटकर नये कलाकारों के साथ बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाई जा रही हैं। इसी तरह की एक फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया है। जो बहुत ही धमाकेदार है। इस फिल्म का महाकाल नगरी शीर्षक दिया गया है।

महाकाल नगरी नाम की इस फिल्म के मोशन पोस्टर में महाकाल नगरी की छाप आपको देखने को मिल जाएगी। बढ़ते आतंकवाद पर चोट पहुंचाने के लिए ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जिसमें सनातन धर्म को आतंकवाद जैसी बुराई को खत्म करने के लिए एक हथियार के तौर पर दिखाया गया है। और ये भी कहा गया है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। संजीव कुमार राजपूत ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। इस फिल्म को अलका वर्मा,मनीष ओझा और प्रेमबीर सिंह द्वारा निर्मित किया गया है।

इस फिल्म में अंकित राज,काजल चौहान,अखिलेंद्र मिश्रा,कमलेश सावंत आदि ने लीड रोल निभाया है। हालाकि इस फिल्म को मोशन पोस्टर को लेकर कुछ विवाद भी सामने आ रहे हैं। जिस पर फिल्म मेकर्स ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये किसी के खिलाफ नहीं है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। जब देश पर कोई संकट आता है तो सनातन धर्म,साधु संत और धर्मगुरू भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ सकते हैं। क्योकि सनातनियों का स्वभाग हमेशा से शांति कार हा है। यही इस फिल्म का मूल मंत्र है। इसे किसी विवाद में घसीटना गलत है।

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का हीरो कोई आम नागरिक न होते हुए एक सनातनी है। जो सनातनी साधु होते हुए देश पर आए आतंक के खात्में के लिए तैयार खड़ा होता है। उसके नजरिए में देश सेवा सिर्फ सेना में रहकर नहीं की जा सकती, एक साधु होकर भी धर्म और देश दोनों की सेवा की जा सकती है। इसी को आधार मानकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है।

ये भी पढ़े: Jiah Khan Suicide केस में CBI Court का आया फैसला, Sooraj Pancholi को बरी तो जिया की मां का ऐसा रहा रियक्शन

ताज़ा ख़बरें