Jiah Khan Suicide केस में CBI Court का आया फैसला, Sooraj Pancholi को बरी तो जिया की मां ने कहा ये मर्डर का केस है…..

मुंबई की विशेष सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को जिया खान सुसाइड मामले पर फैसला सुनाते हुए सूरज पंचोली को राहत देते हुए बरी कर दिया है। जिया की मां अब इसे हाईकोर्ट में चैलेंज करेंगी

CBI Court On Jiah Khan Suicide Case: फिल्म अभिनेत्री जिया खान सुसाइड केस में शुक्रवार को मुंबई की विशेष सीबीआई कोर्ट का फैसला आखिरकार आ गया। 10 सालों बाद आए इस फैसले में कोर्ट ने कहा कि सूरज पंचोली के खिलाफ अदालत को कोई भी पुख्ता सबूत सुनवाई के दौरान नहीं मिले। इसलिए अदालत उन्हे बरी करती है। सीबीआई कोर्ट के इस फैसले के बाद सूरज पंचोली के परिवार ने राहत की सांस ली है। तो उधर अदालत के इस फैसले से जिया खान की मां राबिया नाखुश हैं।

कोर्ट के फैसले के बाद सूरज पंचोली ने अदालत को इसके लिए शुक्रिया कहा है। आपको बता दें कि जिया खान 3 जून 2013 को अपने घर में मृत पाई गई थी। पिछले हफ्ते सीबीआई कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनने के बाद फैसला 28 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। जिया खान की मां ने सूरज पंचोली और आदित्य पंचोली पर मामला दर्ज करवाया था। उनका कहना था कि सूरज ने उनकी बेटी को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था।

जानकारी के मुताबिक 10 जून 2013 को जिया खान द्वारा लिखा गया एक लेटर मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को मिला था। जिसमें सूरज पंचोली के साथ अंतरंग संबंध,शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना, शोषण आदि के बारे में कथित तौर पर कहा गया था। जिसके बाद अभिनेत्री ने सुसाइड जैसा कदम उठाया था। लेकिन अदालत ने 10 सालों की सुनवाई के बाद सूरज पंचोली के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत नहीं पाया। इसलिए उसे बरी कर दिया। अब देखना ये होगा कि जिया खान की मां इस फैसले को चैलेंज करती हैं या फिर इसे स्वीकार करती हैं। वैसे खबर है कि जिया की मां इस फैसले को चुनौती देंगी। जिया खान की मां राबिया का कहना है कि सुसाइड का केस ये था ही नहीं। पुलिस और सीबीआई ने इसे सुसाइड बना दिया ये मर्डर का केस है। मेरी बच्ची कैसे मरी।

जिया खान एक अमेरिकी नागरिक थी और उन्होने बॉलीवुड में फिल्म निशब्द के जरिए अपने करियर का बेहतरीन आग़ाज़ किया था। इस फिल्म में वो अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थी। इसके अलावा आमिर खान की गजनी में भी जिया खान ने अहम किरदार निभाया था। जिया खान को सूरज पंचोली से प्यार हो गया था लेकिन कहते हैं कि सूरज ने जिया को धोखा दिया। जिससे वो टूट चुकी थी। प्यार में धोखा खाकर जिया ने फिर अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली।

ये भी पढ़े: अगर आपको अपनी पत्नी से प्यार नहीं है, तो वो सिर्फ दिखावे की शादी है: Sharad Kelkar

ताज़ा ख़बरें