Barun Sobti Big Reaction To OTT Censorship: फिल्म और टेलीविजन के बाद अब दर्शकों के मनोरंजन के लिए ओटीटी एक बड़ा माध्यम बनकर सामने आया है। जहां पर आप अपने पसंद के मुताबिक शो देख सकते हैं। ओटीटी उन कलाकारों के लिए अपने हुनर दिखाने का एक अच्छा जरिया बन रहा है। जिन्हे फिल्मों या फिर टीवी पर काम कम मिल रहा है या फिर उन्हे यहां अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे में वो ओटीटी पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन खुलकर कर सकते हैं। आज के दौर के कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हुए सीरीज के जरिए अपने अभिनय से दर्शकों के बीच में एक अलग जगह बना ली है।
इस लिस्ट में गुलशन देवैया,शारिब हाशमी,बरुण सोबती जैसे अभिनेताओं के नाम शामिल हैं। जिन्होने अपनी हालिया रिलीज सीरीज के जरिए लोगों को अपने अभिनय का कायल कर लिया है। बात अगर अभिनेता बरुण सोबती की करें, तो बरुण ने अपने टीवी शोज से ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूं की कामयाबी के बाद तो बरुण नेशनल क्रश बन गए थे। पुरुषों से ज्यादा महिलाएं बरुण सोबती की फैन हैं। बरुण की वैसे तो ओटीटी पर कई फिल्में व सीरीज रिलीज हुई हैं। पर उन्होने असुर सीरीज और अभी हाल ही में स्ट्रीम हुई कोहरा में अपने अभिनय से लोगों को काफी प्रभावित किया है।
असुर और कोहरा में शानदार अभिनय के लिए बरुण सोबती की लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं। इस बारे में बरुण ने लहरें से जूम के जरिए खास बातचीत में कहा कि इस तरह की प्रशंसा दर्शकों या फिर फैन्स के जरिए मिलती है, तो और अच्छा काम करने की प्रेरणा उन्हे मिलती है। बरुन ने आगे कहा कि वो खुश है कि लोग उनके अभिनय को पसंद कर रहे हैं। कोहरा में बरुण जहां एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है। वहीं असुर में उन्होने सीबीआई के एक फॉरेंसिक एक्पर्ट की भूमिका में अपनी सशक्त छाप छोड़ी है। हालाकि बरुण ने कुछ रोमांटिक सीरीज भी की है लेकिन असुर और कोहरा के किरदार ने उन्हे और निखार दिया है।
ओटीटी पर जहां कई अभिनेताओं का प्रतिभा की सराहना की जा रही है। वहीं ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहे कंटेंट को लेकर लोगों ने विरोध भी किया है। कई फिल्म सेलीब्रेटी का मानना है कि ओटीटी पर सेंसरशिप होना चाहिए क्योकि इसके कंटेंट में गाली गलौज व अश्लील दृश्यों की भरमार है। इस बारे में बरुण सोबती का कहना है कि वो इससे इत्तेफाक नहीं रखते कि ओटीटी पर सेंसरशिप होना चाहिए। बरुण के मुताबिक ओटीटी से सेंसरशिप पर फायदा क्या होगा। उन्होने आगे कहा कि कोई किसी को जबरदस्ती ओटीटी कंटेंट देखने के लिए मजबूर तो कर नहीं रहा है। बहरहाल इन सीरीज की जबरदस्त कामयाबी के बाद बरुण सोबती अब काफी बिजी हो गए हैं। उन्हे जल्द ही हम कुछ फिल्मों और नई सीरीज में देख सकते हैं।