OTT पर अश्लीलता की बाढ़ पर भड़के Annu Kapoor, बोले आजादी के नाम पर गंदगी परोसना बंद होना चाहिए और ये आपको तय करना है

एक कार्यक्रम में अन्नू कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपना रियक्शन देते हुए कहा कि ओटीटी तो आजकल इस तरह से हो गए हैं कि जैसे जैसे आप अपना कपड़ा खोलते जाओगे, उसके दर्शकों की संख्या बढ़ती जाएगी

Annu Kapoor Lashes Out On OTT Contents: जाने माने अभिनेता अन्नू कपूर एक बार फिर से अपने बयानों और आने वाले शो को लेकर सुर्खियों में हैं। अन्नू कपूर जल्द ही अपना पुराना शो बिग अंताक्षरी लेकर हाजिर हैं, लेकिन ये शो टीवी पर नहीं बल्कि इस बार रेडियो पर शुक्रवार व शनिवार शुरू हो चुका है। यह कार्यक्रम बिग एफएम पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। पर यहां हम अन्नू कपूर के एक बयान की बात कर रहे हैं, जो उन्होने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर दी है।

एक कार्यक्रम में अन्नू कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपना रियक्शन देते हुए कहा कि ओटीटी तो आजकल इस तरह से हो गए हैं कि जैसे जैसे आप अपना कपड़ा खोलते जाओगे, उसके दर्शकों की संख्या बढ़ती जाएगी। आजकल ऐसा ही कंटेंट इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर हावी हो रहा है। ओटीटी थोड़ी छोटी जगह नहीं है। इसमें जितना पैसा लगाओगे, उतना ही पैसा वसूल है। पता नहीं लोगों के पास इतना पैसा आता कहां से है।

अन्नू कपूर ने ओटीटी पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि आपको इस तरह का समाज बनाना होगा कि वो ये फैसला करने में सक्षम हो कि उसे क्या देखना चाहिए क्या नहीं। जिस दिन समाज ने ये तय कर लिया कि वो गंदी चीजों को नहीं देखेगा। तो फिर किसी ओटीटी फीटीटी की क्या मजाल कि उसे मजबूर कर सके। इसके अलावा अन्नू कपूर ने ओटीटी के दो बड़े प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स और अमेजन पर भी रियक्ट करते हुए कहा कि इनके ऊपर भी अंकुश लगाने के लिए जरूरी कानून बनना चाहिए।

वैसे बात अगर अन्नू कपूर के वर्कफ्रंट की करें, तो अपनी इस इनिंग में उन्होने कई शानदार परफॉर्मेंसेस दिए हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। अन्नू कपूर जल्द ही ड्रीमगर्ल 2 में नजर आने वाले हैं। जिसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड में हैं। इस फिल्म का पहला लुक हाल ही में रिलीज किया गया है। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Avinash Sachdev के लिए धड़कने लगा है Falaq Naaz का दिल, बोली बाहर अविनाश का इंतजार करूंगी

ताज़ा ख़बरें