हरा भरा कबाब बन South Africa में Aishwarya Sharma कर रही हैं एंज्वॉय, पति Neil ने लुटाया ढेर सारा प्यार

छोटे परदे के मशहूर शो गुम है किसी के प्यार में की पांखी अब साउथ अफ्रीका में एंज्वॉय कर रही है। हालाकि पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा ने अब इस शो को छोड़ दिया है और वो खतरों के खिलाड़ी के नये सीजन 13 का हिस्सा बन चुकी हैं

Khatron Ke Khiladi 13 Contestant Aishwarya Sharma: छोटे परदे के मशहूर शो गुम है किसी के प्यार में की पांखी अब साउथ अफ्रीका में एंज्वॉय कर रही है। हालाकि पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा ने अब इस शो को छोड़ दिया है और वो खतरों के खिलाड़ी के नये सीजन 13 का हिस्सा बन चुकी हैं और अफ्रीका में खूब मस्ती कर रही हैं। हाल ही में बिग बॉस 16 की एक पूर्व प्रतियोगी अर्चना गौतम ने ऐश्वर्या को अचार खाने पर उनका मजाक उड़ाया था और अब ऐश्वर्या अपने आप का खुद मजाक बना रही हैं।

दरअसल ऐश्वर्या शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक साथ कई फोटोज ग्रीन आउटफिट में साझा किए हैं। इस तस्वीरों को साझा करने के बाद एक्ट्रेस ने स्माइलिंग इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है कि हरा भरा कबाब। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि खतरों के खिलाड़ी 13 जीतकर ही आना। यूजर्स के अलावा एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके पति नील भट्ट ने भी प्यार लुटाते हुए कमेंट किया है। नील ने रिप्लाई करते हुए लिखा है कि वही सोंचू मैंने जो कबाब ऑर्डर किया था वो साउथ अफ्रीका कैसे चला गया।

एक दूसरे यूजर ने दिल और स्माइलिंग की इमोज लगाते हुए लिखा है कि हा हा आजा तूझे खा जाऊं। एक दूसरे ने लिखा है कि हरा भरा कबाब तो नहीं पता लेकिन आप इस ग्रीन ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही हो। एक दूसरे यूजर को तो ऐश्वर्या की सीरियल में बहुत याद आ रही है वो लिखता है कि जब भी सीरियल देखता हूं आपकी याद आती हैं ऐसा लगता है कि शायद अब निकलोगी..अब निकलोगी।

आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 13 के एपिसोड की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इससे पहले वहां प्रतियोगी खूब मस्ती कर रहे हैं। ऐश्वर्या के अलावा शीजान खान और अंजुम फाकीह को भी एक साथ समय बिताते देखा गया है। और यहां अर्चना गौतम भी प्रतियोगियो के साथ अच्छा रैपो बना रही हैं।

ये भी पढ़े: Anupamaa Upcoming Twist: क्या Anuj अब Anupamaa को देना वाला है तलाक, Choti Anu ने भी अनुपमा को किया इग्नोर या फिर अनुपमा को…

Latest Posts

ये भी पढ़ें