साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म Kantara का Oscar में जलवा, दो कैटेगिरी में मिली जगह

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा ने ऑस्कर नॉमिनेशन की दो कैटेगरियों में जगह बना ली है। कांतारा की इस कामयाबी से फिल्म मेकर के हौसले बुलंद हैं

Kantara Oscar Nominations News: नये साल 2023 की शुरूआत साउथ सिनेमा के लिए बहुत ही धमाकेदार तरीके से हुआ है। जानकारी की मुताबिक ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा (Kantara) को ऑस्कर पुरस्कार की दो कैटेगरियों में जगह मिल गई है। जो कन्नड सिनेमा के लिए भी एक बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स की माने तो कांतारा को बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर कैटेगरी के कंटेस्टैंट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कांतारा (Kantara Oscar Nominations) को ऋषभ शेट्टी ने लिखा है। इसके साथ ही कांतारा में अभिनय के साथ ही ऋषभ शेट्टी ने ही इस फिल्म को निर्देशित किया है। साउथ सिनेमा प्रेमियों के अलावा ऋषभ शेट्टी के लिए भी ये किसी तोहफे से कम नहीं है कि उनकी निर्देशित और शानदार एक्टिंग से लबरेज कांतारा ऑस्कर के नॉमिनेशन लिस्ट तक पहुंच गई है।

कांतारा ने 301 फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है। कांतारा के नॉमिनेशन के साथ ही ये तय हो गया है कि अब उसके पास वोट डालने की पात्रता हासिल हो गई है। आपको बता दें कि साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में कांतारा ने दूसरी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था।ग्लोबली 400 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली ये फिल्म रही है। होम्बले फिल्म्स ने हाल ही में इसे ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए सबमिट किया था और अब ये फिल्म दो कैटेगरी में जगह बना चुकी है।

होम्बले फिल्म्स ने ऑस्कर में नॉमिनेशन (Kantara Oscar Nominations) मिलने पर खुशी जताते हुए इस फिल्म को सपोर्ट करने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है। आपको बता दें कि ऑस्कर के लिए वोटिंग 11 से 17 जनवरी तक चलेगी। इस फिल्म की कहानी भूत कोला लोककथा पर आधारित है जो कर्नाटक में ज्यादा प्रचलित है। कांतारा (Kantara Oscar Nominations) का अर्थ जंगल होता है और ये कहानी जंगल के बीच बसे एक गांव की है जिसके निवासी एक देवता के मिथक की मान्यता रखते हैं और फिर इसी के ईर्द गिर्द ये कहानी ऋषभ शेट्टी ने बुनी है।

ये भी पढे़: शूटिंग के दौरान घायल हुए Kartik Aaryan, Shehzada के सेट पर लगी चोट

ताज़ा ख़बरें