Kamal Haasan क्यों Kalki 2898AD में बने विलेन, Prabhas हैं विष्णु भगवान का अवतार, तो Amitabh Bachchan हैं भगवान हनुमान

प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को ‘कल्कि 2898एडी’ नाम दिया गया है, इस फिल्म में कमल हसन नेगेटिव किरदार में है।

Kamal Haasan villain in Kalki 2898AD, Prabhas Vishnu Amitabh Hanuman: पैन इंडिया फिल्म Kalki 2898AD का प्रोमो आज रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो काफी मजेदार, दर्शकों को भी यह प्रोमो काफी पसंद आ रहा है। इस प्रोमो में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की झलक देखने को मिली है। प्रोमो में इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे कमल हसन की झलक देखने को नहीं मिली है। 

कमल हसन जोकि इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे, उन्होंने बताया है कि वे इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने के लिए क्यों तैयार हो गए। कमल ने  सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (एसडीसीसी) में पैनल डिस्कशन में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मैंने इस फिल्म को करना इसलिए स्वीकार किया, क्योंकि मैं अनुरूप सिनेमा से आता हूं, नकारात्मक के बिना कोई सकारात्मक नहीं है, इसलिए एक फिल्म में नकारात्मक भूमिका एक महत्वपूर्ण भूमिका है।’’

बता दें कि, बीच में खबरें आईं थी कि प्रभास की इस फिल्म में वे भगवान विष्णु के अवतार के रूप में नजर आयेंग। फिल्म  का नाम ‘कल्कि 2898एडी’ है, तो इस नाम से तो यही लगता है कि प्रभास फिल्म में विष्णु भगवान के कल्कि अवतार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म का प्रोमो में अमिताभ बच्चन के हाथ में हनुमान जी की मूर्ति दिखाई गई, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स अंदाजा लगा रहे है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन हनुमान जी के किरदार में नजर आयेंगे। 

आपको बता दें कि, इस फिल्म में भविष्य का समय दिखाया जायेगा, जहां दुनिया काफी पाप बढ़ और फिर कल्कि का अवतार होगा। हालांकि, इस बात को लेकर अभी तक कोई पुष्टि इस फिल्म के मेकर्स नहीं की है। वैसे फिल्म का प्रोमो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि इस फिल्म में हिंदू माइथोलॉजी पर आधारित कहानी दिखाई जायेगी। वैसे इस फिल्म में कमल हसन, प्रभास और अमिताभ बच्चन को इस  माइथोलॉजिकल साइंस-फिक्शन फिल्म में देखना काफी मजेदार अनुभव होगा। 

ये भी पढ़ें: जब Kamal Haasan, Amitabh Bachchan की Sholay को देखकर रातभर सो नहीं पाए, बोले मुझे इस फिल्म से नफरत हो गई थी

ताज़ा ख़बरें