Kapil Sharma की Zwigato के 90 फीसद शो कैंसिल, KRK ने कॉमेडियन को कहा जोकर

सिनेमा घरों में रिलीज के बाद कपिल शर्मा की ज्विगाटो की हालत बेहद ही खराब बताई जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक ज्विगाटो की ओपनिंग बेहद निराशा जनक रही है

Kamaal R Khan Review On Zwigato: ओटीटी पर धमाल मचाने के बाद मशहूर कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा की लीड भूमिका से सजी फिल्म ज्विगाटो अब सिनेमा घरों में भी रिलीज हो चुकी है। कपिल शर्मा ने ओटीटी के जरिए इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए लोगों की तालियां भी बटोरी थी, लेकिन सिनेमा घरों में रिलीज के बाद कपिल शर्मा की ज्विगाटो की हालत बेहद ही खराब बताई जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक ज्विगाटो की ओपनिंग बेहद निराशा जनक रही है। कुछ का मानना है कि फिल्म ने 50 लाख का ही कारोबार किया है। कुछ का कहना है कि 1 करोड़ का कारोबार ये फिल्म पहले दिन कर सकती है। वहीं अपने आप को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान का कुछ अलग ही कहना है।

कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो के 90 फीसद शो कैंसिल करने पड़े हैं। कमाल आर खान ने अपने सोल मीडिया पर लिखा है कि कपिल शर्मा स्टारर फिल्म #शर्माकरो को एक से 3 फीसद की ओपनिंग मिली है। दर्शक न होने की वजह शो के 90 फीसद शो कैंसिल करने पड़े हैं। इसके लिए फिल्म के निर्माता दोषी हैं जिन्होने एक जोकर को फिल्म में कास्ट किया है।

कपिल शर्मा फिल्म ज्विगाटो में एक डिलीवरी ब्वॉय की भूमिका अदा कर रहे हैं। जो रोजमर्रा की लाइफ में कितने धक्के खाता है और 5 स्टार रैंकिंग पाने के लिए उसे कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यही इस फिल्म की कहानी है, जो थोड़ा कॉमेडी,सीरीयसनेस और लचीलेपन के साथ बनाई गई है। कपिल के साथ इस फिल्म में शहाना गोस्वामी हैं। जबकि इस फिल्म को नंदिता दास ने निर्देशित किया है। पहले इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था। इसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने इसे थियटर में भी रिलीज करने का प्लान बनाया जो कि फिल्म को मिली शुरूआती ओपनिंग को देखकर अच्छा प्लान तो नहीं लग रहा है।

कपिल शर्मा के लिए राहत की बात ये है कि सोशल मीडिया पर ट्विटर यूजर्स फिल्म ज्विगाटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं खबर ये भी है कि यह फिल्म ऑनलाइन लीक भी हो गई है।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan के साथ अपनी दोस्ती पर बोले Ajay Devgn, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

Latest Posts

ये भी पढ़ें