Kamaal R Khan On SRK Jawan Movie: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान की फिल्म जवान का ना तो अभी टीजर आया है और ना ही ट्रेलर की रिलीज की कोई जानकारी मिल पाई है। ऐसे में इस फिल्म की रिलीज को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि शाहरूख खान की फिल्म जवान की रिलीज डेट टाल दी गई है। इसलिए टीजर और ट्रेलर की रिलीज में समय लग रहा है। पर अब अपने आपको सबसे बड़ा क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने एक बड़ा दावा किया है। कमाल आर खान ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि शाहरूख खान अपने फिल्म को हिट कराने के लिए किसी से भीख नहीं मांगेगे।
शाहरूख खान की फिल्म जवान की रिलीज डेट को लेकर चल रही तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए कमाल आर खान ने दावा किया है कि शाहरूख खान ने फिल्म पठान के प्रमोशन के लिए न तो किसी टीवी चैनल पर गए, न ही इवेंट में और न ही किसी शो में, सोशल मीडिया के जरिए पठान को प्रमोट करके हिट करवा दिया है। वो जवान के साथ भी वैसा ही करने जा रहे हैं। वो जवान को सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रमोट करके हिट बनाएंगे, उन्हे इसका भरोसा है। इसलिए वो अब ये साबित करने जा रहे हैं कि भीख मांगने से फिल्म हिट नहीं होती।
कमाल राशिद खान ने अपने एक दूसरे ट्विट में इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर दावा किया है कि फिल्म 2 जून को ही रिलीज होगी। शाहरूख खान लगातार अपनी टीम और डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मीटिंग कर रहे हैं और ये फैसला किया है कि फिल्म 2 जून को ही रिलीज होगी। केआरके ने ये भी दावा किया है कि किंग खान के मुताबिक फिल्म के प्रमोशन के लिए 20 दिन काफी हैं। शाहरुख खान सहीं भी हैं क्योकि वो पठान की तरह ही इस फिल्म को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने वाले हैं।
हालाकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चल रही अफवाहों के बीच शाहरूख खान या फिर डायरेक्टर की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 2 मई को फिल्म का टीजर आने वाला था लेकिन वो भी नहीं आया। कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि जवान अब बकरीद के मौके पर 29 जून को रिलीज की जाएगी। ताकि त्योहार का फायदा मिल सके। पर इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान किसी का नहीं आने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है।