Juhi Chawla का ये ड्रीम नहीं हो पाया पूरा, जानिए फिल्म Bandish की शूटिंग के वक्त एक्ट्रेस इन महानायको को बताया था अपना पसंदीदा डांसर

फिल्म बंदिश की शूटिग के वक्त जूही चावला से लहरें से सेट पर खास बातचीत की थी। इस बातचीत में जूही चावला ने अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ अपने काम करने के अनुभवों को शेयर किया था

Juhi Chawla Talks About Her Dream Role: 80 के दशक में कई अभिनेत्रियां ऐसी थी, जो किसी ना किसी सौंदर्य प्रतियोगिता को जीत कर एक्ट्रेस बनी थी। इन्ही में से एक हैं एक्ट्रेस जूही चावला, जो 1984 की मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता की विनर थी। जूही चावला को हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक फिल्म सल्तनत से मिला था और इसके बाद आमिर खान के साथ 1988 में रिलीज फिल्म कयामत से कयामत तक की सफलता ने आमिर और जूही दोनों का स्टार बना दिया था। इसके बाद जूही चावला ने 90 और उसके बाद के दशक में कई शानदार फिल्में दी हैं। शाहरूख खान के साथ जूही ने फिर यस बॉस से लेकर डुप्लीकेट, रामजाने,फिर भी दिल है हिंदुस्तानी आदि फिल्में की और दोनों स्टार आगे चलकर बिजनेस पार्टनर भी बन गए। इन्ही सब के बीच जूही चावला ने अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ भी कई हिट फिल्में दी थी। जिनमें आईना और प्रकाश झा की बंदिश शामिल है।

फिल्म बंदिश की शूटिग के वक्त जूही चावला से लहरें से सेट पर खास बातचीत की थी। इस बातचीत में जूही चावला ने अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ अपने काम करने के अनुभवों को शेयर करते हुए फिल्म बंदिश में अपने व जैकी के रोल के बारे में विस्तार से बातें की थी। जिसमें जूही ने बताया था कि जैकी श्रॉफ के साथ उन्होने पहले आईना,तलाशी और अब बंदिश कर रही हैं। आईना और बंदिश तो रिलीज हुई थी लेकिन तलाशी उस वक्त तक रिलीज नहीं हुई थी। बंदिश 1996 में रिलीज हुई थी। बंदिश फिल्म मेकर प्रकाश झा के द्वारा निर्देशित फिल्म थी। जिसे उस वक्त आर्ट फिल्मों का मेकर कहा जाता था। जूही ने इस पर भी अपनी राय रखते हुए कहा था कि उन्होने क्यों बंदिश फिल्म साइन की थी।

जूही चावला के साथ इस पूरी बातचीत को देखने के लिए आप लहरें पॉडकास्ट का यूट्यूब चैनल क्लिक कर सकते हैं। या फिर नीचे दिए गए लिंक को भी क्लिक करके जूही चावला की बातचीत को पूरा देख सकते हैं। एक्ट्रेस ने इस मौके पर अपने ड्रीम रोल के बारे में भी खुलासा करते हुए कहा था कि वो झांसी की रानी या फिर पदमिनी जैसा किरदार करना चाहती हैं। उन्होने आगे कहा कि या फिर अगर पाकीजा जैसी कोई फिल्म मिल जाए, तो तुरंत हां कर देंगी। पर लगता है कि जूही चावला का ये सपना अधूरा ही रह गया है।

अपने इसी बातचीत में जूही ने गोविंदा को बेस्ट डांसर बताया तो वहीं अमिताभ बच्चन,दिलीप कुमार और शशि कपूर की डांसिंग स्टाइल भी उन्हे पसंद हैं। एक्ट्रेसेस में जूही चावला की पसंदीदा डांसर कौन हैं। ये जानते के लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Akshay Kumar और Katrina Kaif स्टारर ‘Namastey London’ की सिनेमाघरों में होगी वापसी, क्या Sanam Teri Kasam को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ पाएगी ये…

Latest Posts

ये भी पढ़ें

Recommended
Icon