बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला की फिल्म ‘डर’ तो आपने देखी ही होगी? यह एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसने शाहरुख खान के करियर को बड़ा मुकाम दिया है। आज भी शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए जाना जाता है और खासकर उनके डायलॉग क क क.. किरण को कोई नहीं भूल पाता है। लेकिन इसके पीछे का दिलचस्प किस्सा कम ही लोग जानते हैं कि आखिर शाहरुख खान ने इस डायलॉग को कहां से चुराया है? तो चलिए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में..
डर से मिली शाहरुख़ को पहचान
90 के दशक में आई ‘डर’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। सनी देओल और जूही चावला मुख्य किरदार में थे जबकि शाहरुख खान नेगेटिव किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक यश चोपड़ा ने किया था। जूही चावला जब एक इवेंट में शामिल हुई थी जब उन्होंने अपनी इस फिल्म के डायलॉग ‘क क क.. किरण’ के पीछे की दिलचस्प कहानी बताई थी।
उन्होंने बताया था कि शाहरुख खान ने यह डायलॉग यश चोपड़ा के हकलाने से कॉपी किया था। दरअसल, यश चोपड़ा को हकलाने की आदत थी और इस आदत को शाहरुख खान हमेशा नोटिस किया करते थे। जब शाहरुख खान ने यह चोपड़ा के साथ फिल्म ‘डर’ में काम किया तो उन्होंने शूटिंग के दौरान यह कह दिया था कि, “मैं इसे फिल्म में यूज करने जा रहा हूं।” फिर उन्होंने हकलाते हुए डायलॉग ‘क-क-क किरण’ शूट किया। यह डायलॉग आगे चलकर आईकॉनिक डायलॉग बन गया।”
इन फिल्मों में साथ नजर आए शाहरुख़-जूही
बता दें, शाहरुख खान और जूही चावला बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी है। इन दोनों ने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘यस बॉस’, ‘राम जाने’, ‘डुप्लीकेट’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। निजी जिंदगी में भी यह दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख और जूही चावला क्रिकेट टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के मालिक भी है।
ये भी पढ़ें: ‘गोली मारनी है मार दो लेकिन मैं…’ जब अंडरवर्ल्ड डॉन से भीड़ गए थे Shahrukh Khan, दिया था करारा जवाब!