Jeetendra के साथ सबसे ज्यादा हिट्स देने वाली Jaya Prada की प्रेम कहानी का हुआ था दुखद अंत

हिंदी सिनेमा में एक वक्त जया प्रदा सबसे ज्यादा कामयाब एक्ट्रेस बन गई और उनका करियर अपने पीक पर था। इसी दौरान जया प्रदा को एक फिल्म निर्माता से प्यार हो गया

Jaya Prada Tragic Love Story: हिंदी सिनेमा के 70 और 80 के दशक में साउथ सिनेमा से कई अभिनेत्रियां हिंदी सिनेमा की तरफ आई और उनका आगाज़ बहुत ही शानदार रहा। इनमें रेखा से लेकर हेमा मालिनी,श्रीदेवी और जया प्रदा का नाम सबसे ऊपर हैं। इन सभी ने हिंदी फिल्मों में अपार सफलता हासिल की है। फिल्मों में भले ही ये अभिनेत्रियां शोहरत की बुलंदी पर पहुंची लेकिन इनकी निजी लाइफ विवादों में रही है। रेखा,हेमा,श्रीदेवी और जया प्रदा इन सभी की निजी लाइफ और शादी सुर्खियों में रही थी। यहां हम आज बात करेंगे, अभिनेत्री जया प्रदा की। जिनका आज जन्मदिन है। जया प्रदा के जन्मदिन पर आिइए उनकी लाइफ के बारे में कुछ जानते हैं।

03 अप्रैल 1962 को जन्मी जया प्रदा के बचपन का नाम ललिता रानी है। बचपन से ही डांस और गाने की ट्रनिंग जया प्रदा को उनकी मां ने दिलाई थी। हालाकि खुद वो डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन पिता के फिल्म फाइनेंसर होने की वजह से परिवार फिल्मी माहौल में धीरे धीरे ढलता चला गया। इस नतीजा ये हुआ कि महज 14 साल की उम्र में ही पहला ब्रेक एक तमिल फिल्म के गाने में मिल गया। यहां उनका नाम ललिता से बदलकर जया प्रदा कर दिया गया।

धीरे धीरे साउथ की फिल्मों में मिली सफलता के बाद 1979 में फिल्म सरगम हिंदी सिनेमा में कदम रखा। फिल्म हिट हो गई और जया प्रदा का सिक्का हिंदी सिनेमा में चल गया। अभिनेता जीतेंद्र के साथ जया प्रदा की जोड़ी करीब 25 फिल्मों में नजर आई। इनमें से 18 फिल्में हिट रही थी। इसके अलावा जया प्रदा ने अमिताभ बच्चन की शराबी जैसी कई बेहतरीन फिल्में भी की। जिसमें उनकी एक्टिंग और डांसिंग को काफी सराहा भी गया।

हिंदी सिनेमा में एक वक्त जया प्रदा सबसे ज्यादा कामयाब एक्ट्रेस बन गई और उनका करियर अपने पीक पर था। इसी दौरान जया प्रदा को एक फिल्म निर्माता से प्यार हो गया। पहले इस रिश्ते को दोस्ती नाम दिया गया लेकिन धीरे धीरे ये शादी में बदल गया। ये जानते हुए कि फिल्म निर्माता श्रीकांत नहाटा पहले से शादीशुदा हैं, जया प्रदा ने उनसे शादी कर बड़ी गलती कर ली। शादी के बाद श्रीकांत ने पहली वाइफ से रिश्ता बरकरार रखा। वहीं दूसरी तरफ जया प्रदा को शादी के बाद औलाद का सुख नसीब नहीं हुआ। जया प्रदा के लिए कुछ साल काफी घुटन भरे रहे।

आखिरकार उन्होने ये शादी तोड़ ली और अपने बहने के बच्चे को गोंद लेकर इस दुखद प्रेम कहानी का अंत कर दिया। जया अब अकेले अपनी लाइफ अपनी शर्तें पर जी रही हैं। वैसे जया प्रदा को शुरू से ही राजनीति में भी दिलटस्पी रही है। इसलिए वो पहले तेलगू देशम पार्टी से जुड़ी थी बाद में समाजवादी पार्टी के साथ कई सालों तक जुड़ी रही और सांसद भी चुनी गई।

ये भी पढ़े: शादी की अफवाहों के बीच Parineeti Chopra का पुराना बयान वायरल, कहा था कभी नहीं करूंगी नेता से शादी

Latest Posts

ये भी पढ़ें