70 और 80 के दशक की पापुलर एक्ट्रेस जयाप्रदा को भला कौन नहीं जानता? अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के माध्यम से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली जयाप्रदा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने धर्मेंद्र से लेकर विनोद खन्ना, जितेंद्र समेत कई सुपरस्टार के साथ काम किया। हालांकि जयाप्रदा विवादों के कारण भी खूब सुर्ख़ियों में रही। उन्होंने 3 बच्चों के पिता से शादी रचाई, लेकिन ना तो उन्हें पत्नी का दर्जा मिल पाया और ना ही बच्चे। आज हम जानेंगे जया प्रदा के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें…
12 की उम्र में शुरू कर दी थी एक्टिंग
जया प्रदा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। उनका असली नाम जयाप्रदा नहीं जबकि ललित रानी है, लेकिन फिल्मों में उन्हें जयाप्रदा के नाम से जाना गया। जया ने साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरगम’ से अपने करियर की शुरुआत की। पहली फिल्म से जया को अच्छी खासी लाइमलाइट हासिल हो गई। उनकी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग ने लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसी बीच साल 1994 में जया ने एंटी रामा राव की पार्टी तेलुगू देशम ज्वाइन कर ली और राजनीति में शामिल हो गई। फिल्मों के साथ-साथ जयाप्रदा राजनीति की दुनिया में भी काफी पॉपुलर रही, लेकिन उनकी निजी जिंदगी कोई खास नहीं चल सकी।
3 बच्चों के पिता से रचाई शादी
दरअसल, जयाप्रदा ने मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा के साथ शादी रचाई थी जो पहले से ही शादीशुदा और 3 बच्चों के पिता थे। हालांकि फिर भी इन दोनों का इश्क परवान चढ़ा और शादी रचा ली। दरअसल, श्रीकांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही जया से शादी कर ली। उन्होंने जया से शादी तो कर ली लेकिन वह कभी भी जया के पास अपनी पहली पत्नी और परिवार को छोड़कर नहीं आए। वही जया भी कभी श्रीकांत के परिवार के साथ रहने नहीं गई। ऐसे में एक्ट्रेस को कभी लीगल वाइफ का दर्जा नहीं मिल पाया। फिर जयाप्रदा अकेले ही रही और उन्होंने दूसरी शादी भी नहीं की। इसी बीच उन्होंने अपनी बहन के बेटे को गोद लिया और उसके साथ वह हंसी-खुशी जीवन बिता रही है।
क्यों हुई फरार घोषित?
अब इन दिनों जयाप्रदा का नाम कोर्ट में चल रहा है। दरअसल, साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जयाप्रदा पर आचार संहिता उलंघन के मामले में 2 केस दर्ज कराए गए थे। इस केस में सुनवाई लिए एक्ट्रेस को बार-बार बुलाया गया लेकिन वह हाज़िर नहीं हुई जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस पर करीब 7 बार वारंट जारी किए गए, लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस कोर्ट में पेश नहीं हुई। अब ऐसे में अदालत की ओर से उन्हें फरार घोषित कर दिया गया। इतना मामला होने के बाद अब जाकर जया ने खुद को कोर्ट में पेश किया है।
ये भी पढ़ें: Madhuri से Jaya Prada तक, बाप-बेटे संग इश्क लड़ा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, इंडस्ट्री में मचा था हंगामा!