Zareen: पैसों के लिए कॉल सेंटर में किया काम, 100 किलो वजन होने पर खूब उड़ा मजाक, फिर ऐसे बनी Salman की हीरोइन

जरीन फिल्म 'युवराज' की शूटिंग देखने पहुंची जहां से उनकी किस्मत रातों-रात चमक गई थी। दरअसल, यहां पर सलमान खान ने उन्हें फिल्म 'वीर' ऑफर कर दी।

फिल्मी दुनिया में नाम कमाना हर किसी के लिए आसान नहीं। जो लोग फ़िल्मी-बैकग्राउंड से आते हैं उन्हें प्रोजेक्ट आसानी से तो मिल जाते हैं, लेकिन उनके यह प्रोजेक्ट उनका करियर तय नहीं कर पाए कि यह इंडस्ट्री में कितने दिनों तक टिकेंगे? वही जब नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से कोई आता है तो उसके लिए भी यह सफर आसान नहीं होता। आज हम आपसे बात करेंगे बॉलीवुड की ही जानी-मानी एक्ट्रेस जरीन खान के बारे में जिन्होंने सलमान खान के साथ काम किया। हालांकि सलमान खान के साथ काम मिलने के पहले जरीन खान ने अपने करियर में काफी संघर्षों का सामना किया। तो आईए जानते हैं जरीन खान से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

आर्थिक तंगी में बीता बचपन
बता दें, जरीन खान नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से है। जब जरीन खान 12वीं में थी तभी उनके पिता उन्हें छोड़ गए थे। आर्थिक तंगी होने के कारण जरीन खान को अपनी पढाई छोड़नी पड़ी और फिर वह कॉल सेंटर में काम करने लगी, ताकि यहां से उन्हें कुछ पैसे मिल सके। इस दौरान जरीन खान करीब 100 किलो की थी, ऐसे में उनके वजन को लेकर लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया। जरीन को अपने वजन के कारण दिन-रात ताने सुनने पड़े थे।

इसी बीच जरीन सलमान खान की फिल्म ‘युवराज’ की शूटिंग देखने पहुंची जहां से उनकी किस्मत रातों-रात चमक गई थी। दरअसल, यहां पर सलमान खान ने उन्हें फिल्म ‘वीर’ ऑफर कर दी। ऐसे में उन्होंने साल 2010 में वीर फिल्मे से इंडस्ट्री में कदम रखा। भले ही सलमान खान के साथ जरीन अपने करियर की शुरुआत की हो लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धरी की धरी रह गई। इतना नहीं बल्कि जरीन को अपने वजन के कारण खूब आलोचना का सामना करना पड़ा।

कैटरीना की हमशक्ल कही गई जरीन
इस दौरान जरीन को कटरीना कैफ की हमशक्ल भी कहा गया। इस पर खुद जरीन खान ने कहा था कि, “बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले, हर कोई मुझसे कहता था कि मैं अपनी मां की तरह दिखती हूं। फिर यहां आने के बाद ही मुझे पता चला कि मैं कटरीना जैसी भी दिखती हूं और ये बॉलीवुड में मेरी एकमात्र पहचान बन गई है।”

उन्होंने बताया कि, “लोगों को मेरे बारे में अपनी राय बनाने का मौका नहीं दिया गया क्योंकि ‘वीर’ की रिलीज से पहले ही लोगों के दिमाग में कटरीना-एंगल बैठ गया था।” हालांकि जरीन अपनी सफलता का श्रेय सलमान खान को देती है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “मैं ‘वीर’ में सलमान खान की हीरोइन थी, इसलिए आज लोग मुझे जानते हैं।”

बता दें, जरीन खान अब तक ”हेट स्टोरी 3′, ‘हाउसफुल 2’, ‘अक्सर 2’ और ‘वजह तुम हो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग अच्छी और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

ये भी पढ़ें: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गईं Poonam Pandey, बिना फिल्मों के ऐसे करती थी कमाई!

ताज़ा ख़बरें