अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गईं Poonam Pandey, बिना फिल्मों के ऐसे करती थी कमाई!

पूनम ने साल 2013 में आई फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। इससे पहले वह 'अनकैनी' नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी दिखाई दे गई थी। वह छोटे पर्दे पर भी अपना हुनर दिखा चुकी थी।

अपने हॉट एंड बोल्ड लुक के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाली मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे की अचानक मौत हो गई है। इस खबर ने इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है। वही एक्ट्रेस के फैन इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है। महज 32 साल की उम्र में पूनम पांडे का इस तरह से दुनिया को अलविदा कह देना फैंस को हैरान कर गया। पूनम पांडे ने अपने फ़िल्मी करियर में करोड़ों की संपत्ति कमा ली थी। तो आइए जानते हैं मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की संपत्ति के बारे में…

मॉडलिंग से शुरु किया था करियर
पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि, शुक्रवार 2 फरवरी 2024 की सुबह पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से उनके निधन की खबर की पुष्टि की गई। इस पोस्ट में बताया गया कि, “आज की सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है।”

बता दें, पूनम पांडे का जन्म कानपुर में हुआ। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह ‘ग्लैडरैग्स मैनहंट’ और ‘मेगामॉडल प्रतियोगिता’ के टॉप 9 कंटेस्टेंट में शामिल हुई थी। इसके बाद पूनम पांडे ने कई फैशन मैगजीन के कवर पेज के लिए काम किया। इस दौरान मॉडलिंग करने के साथ-साथ पूनम पांडे एक्टिंग की दुनिया में भी नजर आई। हालांकि एक्टिंग दुनिया में वह ज्यादा कमाल नहीं कर सकी।

‘नशा’ से शुरु हुआ था करियर
पूनम ने साल 2013 में आई फिल्म ‘नशा’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। हालाँकि, इससे पहले वह ‘अनकैनी’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी दिखाई दे गई थी। इसके बाद उन्होंने ‘जीएसटी: गलती सिर्फ तुम्हारी’, ‘आ गया हीरो’, ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया। बता दें, पूनम पांडे भोजपुरी कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी थी।

पूनम पांडे ने न केवल बॉलीवुड दुनिया में काम किया बल्कि वह छोटे पर्दे पर भी अपना हुनर दिखा चुकी थी। उन्होंने साल 2011 में ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 4 में भाग लिया। इसके बाद वह ‘प्यार मोहब्बत’ और ‘टोटल नादानियां’, साथ ही कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में भी नजर आई थी।

कितनी है पूनम की संपत्ति?
बात की जाए पूनम पांडे की संपत्ति के बारे में तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनके पास करीब 37 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है। पूनम पांडे कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती थी। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी करोड़ों की कमाई की थी। दरअसल, वह अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लाखों रुपए चार्ज करती थी। वही अक्सर उनके बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते थे।

बात करें पूनम पांडे की निजी जिंदगी के बारे में तो उन्होंने सितंबर 2020 में सैम बॉम्बे संग शादी रचाई थी। लेकिन कुछ महीनो बाद ही उनकी यह शादी टूट गई। पूनम का नाम अपने काम के साथ-साथ विवादों में भी रहता था। पब्लिसिटी पाने के लिए वह कुछ ऐसे काम कर जाती थी जिसके लिए उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ता था।

ये भी पढ़ें: B’Day: 45 की उम्र में कुंवारी, 4 मर्दों संग रहा रिश्ता, एक Hit देने के बाद फ्लॉप हो गईं Shamita Shetty

ताज़ा ख़बरें