साल 2023 में 90s के सिर्फ इस सुपरस्टार का रहा जलवा, बाकी सारे बॉक्स ऑफिस पर ठंडे रहे

साल 2023 बॉलीवुड के लिए एक अच्छा साल रहा है, इस साल बॉलीवुड की कई फिल्में हिट रही हैं लेकिन बॉलीवुड के कुछ सुपरस्टार्स फ्लॉप रहे हैं।

In year 2023, Only This Superstar Of  90s Rocked At Box Office: साल 2023 अंत के निकट है, इस साल बॉलीवुड की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बीच में कुछ मौके ऐसे रहे जहां फिल्में नहीं चली। यह साल 90s के सुपरस्टार्स के स्टारडम को लेकर काफी चर्चा में रहा। 90s के पांच मुख्य सुपरस्टार्स-अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, शाहरुख खान और आमिर खान जिसमें में से सिर्फ चार सुपरस्टार्स की फिल्में इस साल रिलीज हुई। इस साल आमिर खान को छोड़कर बाकी अन्य  चार सुपरस्टारर्स की फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इन चारों स्टार्स में बॉक्स ऑफिस सिर्फ दो ही स्टार्स सफल रहे और एक सुपरस्टार ने तो इस साल कहर ही ढा दिया। इस साल इन चारों सुपरस्टारर्स में सिर्फ शाहरुख खान का ही जलवा देखने को मिला। 

साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार्स

1.शाहरुख खान: शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इस साल सबसे ऊपर हैं। शाहरुख खान जिन्होंने लगभग तीन सालों बाद ‘पठान’ से एक्टिंग में वापसी की, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर रही। शाहरुख खान की यह फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लेवल पर बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की कमाई। इस फिल्म अलावा शाहरुख की इस साल सितंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की कमाई। इन दो फिल्मों के अलावा शाहरुख की 22 दिसंबर 2023 को एक और फिल्म ‘डंकी’ भी रिलीज हो रही है, इस फिल्म को लेकर भी अच्छा खासा बज देखे को मिल रहा है। ‘डंकी’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। बहरहाल अगर ‘डंकी’ अच्छी कमाई नहीं करती है, तब भी शाहरुख साल 2023 के सबसे सफल एक्टर में शुमार रहेंगे। 

2.सलमान खान: बॉलीवुड के सुपरस्टार इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है। सलमान खान की भी इस साल दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई-’किसी का भाई किसी की जान’ और टाइगर 3। अप्रैल 2023 में रिलीज हुई सलमान खान की ’किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, इस फिल्म ने कुछ ज्यादा खास कमाई नहीं की ।हालांकि, सलमान की इस साल रिलीज हुई दूसरी फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड लेवल पर बॉक्स ऑफिस पर 425 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। 

3.अजय देवगन: अजय की इस साल सिर्फ एक ही फिल्म ‘भोला’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की। 

4.अक्षय कुमार: यह साल अक्षय कुमार के लिए मिला-जुला साल रहा। इस साल अक्षय की तीन फिल्में-सेल्फी, OMG 2 और मिशन रानीगंज सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लेकिन इन तीनों फिल्मों में से सिर्फ एक ही फिल्म हिट रही, बाक एक फिल्म फ्लॉप रही,तो दूसरी डिजास्टर रही। अक्षय की OMG 2 हिट रही, ‘सेल्फी’ डिजास्टर रही और मिशन रानीगंज फ्लॉप रही। 

ये भी पढ़ें: Animal समेत साल 2023 की वो हिट फिल्में जिनमे ‘बाप-बेटे’ की थीम वाली स्टोरी रही

ताज़ा ख़बरें