बॉलीवुड इंडस्ट्री में बाहर से आए हुए कलाकारों से ज्यादा स्टार किड्स की चर्चा होती है। जी हां.. ऐसे कई स्टारकिड्स है जिन्होंने अभी तक इंडस्ट्री में कदम भी नहीं रखा है और ना ही किसी फिल्म में काम किया है, इससे पहले ही यह पॉपुलर लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इन सब के बीच में आज हम बात करेंगे बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे अमीर स्टारकिड के बारे में जिन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में नाम कमाया बल्कि वह सबसे अमीर बच्चों में से एक भी है। तो चलिए जानते हैं कौन है यह एक्टर?
डेब्यू फिल्म से बने थे स्टार
सबसे पहले हम आपको बता दे कि यह स्टार किड्स कोई मामूली स्टार किड्स नहीं है। उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। वहीं लड़कियों के बीच इनका एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि उनकी डेब्यू फिल्म ने दर्जनों अवार्ड अपने नाम किए।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं पॉपुलर अभिनेता ऋतिक रोशन के बारे में। जी हां.. ऋतिक रोशन मशहूर निर्देशक राकेश रोशन के बेटे हैं और देश के सबसे अमीर स्टारकिड है। ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल नजर आई थी और यह फिल्म करीब 18 अवार्ड अपने नाम करने में कामयाब रही थी।
कितनी है एक्टर की संपत्ति?
बात की जाए ऋतिक रोशन की संपत्ति के बारे में तो वह करीब 3,100 करोड की संपत्ति के मालिक है। वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टारकिड है। उनके आगे सलमान खान और संजय दत्त, आलिया भट्ट समेत कई स्टार फीके लगते हैं। ऋतिक के पास मुंबई में एक सी-फेसिंग घर भी है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है।
इसके अलावा उनके पास रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज़ II, मर्सिडीज मेबैक और मासेराती स्पाइडर जैसी लक्जरी कारें भी शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि ऋतिक एक स्पोर्ट्सवियर ब्रांड भी है जिसका नाम HRX है। इसके माध्यम से वह करोड़ों की कमाई करते हैं। अब तक ऋतिक रोशन ‘जोधा अकबर’, ‘अग्निपथ’, ‘काबिल’, ‘धूम-2’, ‘कृष’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Kangana ही नहीं ये सेलेब्स भी खा चुके हैं आम लोगों से थप्पड़, Salman-Shahrukh का नाम भी शामिल