Raveena Tandon का बड़ा खुलासा, बोली मेरी एक्ट्रेस बनने की कोई तमन्ना नहीं थी इसलिए Phool Aur Kaante जैसी कई फिल्में ठुकरा दी थी

लहरें के लिए खास बातचीत में रवीना ने अपने फिल्मी करियर के बारे में विस्तार से बातें की हैं और बताया है कि उनकी शुरूआत में एक्ट्रेस बनने की कोई तमन्ना नहीं थी

Here Is Why Raveena Tandon Rejected Phool Aur Kaante: बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा रवीना टंडन अपने अलग तरह की फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। समय समय पर वो सोशल मीडिया या फिर अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। रवीना अब अक्षय कुमार के साथ सालों बाद फिल्म कर रही हैं। जिसे लेकर वो बहुत ही एक्साइटेड हैं। सीनियर जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान के साथ लहरें के लिए खास बातचीत में रवीना ने अपने फिल्मी करियर के बारे में विस्तार से बातें की हैं और बताया है कि उनकी शुरूआत में एक्ट्रेस बनने की कोई तमन्ना नहीं थी। सब कुछ अचानक हो गया था और बाकी सब इतिहास है।

रवीना टंडन ने लहरें के लिए वरिष्ठ पत्रकार भारती एस प्रधान के साथ खास बातचीत में कहा कि शुरूआती दौर में उनकी एक्ट्रेस बनने की कोई ख्वाहिश या तमन्ना नहीं थी। उस वक्त वो बस अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही थी। जिसकी वजह से उन्होने अजय देवगन की फूल और कांटे,करिश्मा कपूर की प्रेम कैदी और तब्बू की विजयपथ जैसी फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया था। मस्त मस्त गर्ल ने ये भी बताया कि तब्बू ने उस फिल्म में बहुत बेहतरीन काम किया था। उसी दौरान महेश भट्ट ने पूजा को भी लॉन्च किया था।

इसके बाद लोगों ने उनके पिता रवि टंडन को कहना शुरू किया कि क्यों नहीं आप बेटी रवीना को फिल्मों में लॉन्च करते हो। रवीना को उस वक्त लगता था कि फिल्मों में काम करने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है। इसलिए वो घबरा रही थी। पिता रवि टंडन उनके भाई को फिल्मों में लाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। रवीना ने आगे कहा कि फिर डेस्टिनी वो दिन भी लेकर आई। जब विवेक वासवानी ने उन्हे अप्रोच किया था। तब विवेक नहीं जानते थे कि रवीना रवि टंडन की बेटी है।

रवीना ने फिर विवेक को बताया कि वो रवि टंडन की बेटी हैं तो वो सरप्राइज हो गए और फिर बात आगे बढ़ी। उनकी सलमान खान से भी मीटिंग कराई गई। सलमान ने उन्हे पसंद किया और इस तरह से उन्हे उनकी पहली फिल्म पत्थर के फूल मिल गई। रवीना इस बारे में बहुत ही लकी है कि उन्हे अपनी पहली ही फिल्म से बहुत पॉपुलर गाने मिले। रवीना फिल्मों से ज्यादा अपने गानों के लिए याद की जाती हैं। रवीना ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि वो कभी किसी ग्रुप में शामिल नहीं रही। शायद इसी वजह से उन्हे कई बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था। रवीना के साथ सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान का ये इंटरव्यू आप लहरें रेट्रो के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: SRK ने Prabhas की Salaar का चैलेंज किया स्वीकार, खुलकर बोले कि Dunki की रिलीज डेट फिक्स है और क्या…

ताज़ा ख़बरें