फिल्म Bhaag Milkha Bhaag को इन तीन बड़े सुपरस्टार्स ने ठुकरा दिया था, फिर आखिर में ये फिल्म Farhan Akhtar को मिली, 10 साल पूरे

राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित बेहतरीन फिल्मों में से एक है एथलीट मिल्खा सिंह पर बनी बायोपिक भाग मिल्खा भाग। इस फिल्म ने आज अपनी रिलीज के 10 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं जानते हैं इस फिल्म के कुछ अनसुने किस्से

Bhaag Milkha Bhaag Was Rejected By Three Big Stars: राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित बेहतरीन फिल्मों में से एक है एथलीट मिल्खा सिंह पर बनी बायोपिक भाग मिल्खा भाग। इस फिल्म ने आज अपनी रिलीज के 10 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। 10 साल पूरे होने पर फिल्म के लीड एक्टर फरहान अख्तर और निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने अपने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फैन्स के लिए खास मेसेज साझा किया है। ये फिल्म 12 जुलाई 2013 को रिलीज हुई थी। भाग मिल्खा भाग में सोनम कपूर ने लीड लेडी का किरदार निभाया था जबकि पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीशा शफी ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

12 जुलाई 2013 को रिलीज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और सबसे ज्यादा कामयाब फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म को ना केवल भारत में बल्कि विश्व में भी सराहा गया था। इस फिल्म की कामयाबी ने फरहान अख्तर को ऐज अ लीड हीरो स्थापित करने में काफी मदद की थी। फरहान ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के 10 साल पूरे होने पर एक बहुत ही प्यारा मेसेज साझा किया है। फरहान ने लिखा है कि फिल्म की रिलीज को 10 साल पूर हो गये हैं। ये फिल्म मेरे करियर और जीवन के लिए बहुत कुछ है। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म का मेरे दिल में भी खास स्थान है। इसके लिए मैंने जो प्रयास और बलिदान किया, उसे आपके प्यार ने जस्टिफाई किया। एक बार फिर दिल से शुक्रिया और राकेश ओम प्रकाश मेहरा का भी शुक्रिया, जिन्होंने मिल्खा जी की लीजेंड्री लाइफ का मुझे हिस्सा बनाया।

राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने इस फिल्म को बनाने के लिए काफी मेहनत की है। जानकारी के मुताबिक वो इस फिल्म में पहले अभिषेक बच्चन को साइन करना चाहते थे पर मिल्खा सिंह अक्षय कुमार के पक्ष में थे। पर इन दोनों के साथ बात नहीं बन पाई। इसके बाद राकेश ने ऋतिक रोशन को अप्रोच किया था। ऋतिक ने इसके स्क्रिप्ट की काफी तारीफ की थी लेकिन कृष फ्रेंचाइजी में बिजी होने की वजह वो ये फिल्म नहीं कर पाए।

ऋतिक रोशन के इनकार के बाद राकेश ने फिर इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह से संपर्क किया लेकिन यहां भी बात नहीं बनी। रणवीर सिंह के बाद राकेश सीधे आमिर खान के पास गए। आमिर खान ने भाग मिल्खा भाग में ये कहकर काम करने से इनकार कर दिया कि ये फिल्म उनके लिए नहीं है। आखिर में राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने फरहान अख्तर से संपर्क किया। फरहान ने इस फिल्म में काम करने के लिए हां कर दिया। कहते हैं कि फरहान ने एथलेटिक जैसी फिजिक पाने के लिए 18 महीनों तक कड़ी मेहनत की थी। मिल्खा सिंह ने इस फिल्म के लिए 1 रूपये लिया था जबकि सोनम कपूर ने कैमियो के लिए 11 रूपये लिया था। मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने इस फिल्म में मिल्खा सिंह के कोच का किरदार निभाया था।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan की ये हीरोइन भी Casting Couch से बाल बाल बची थी, बोली इंडस्ट्री तो कास्टिंग काउच की हॉरर स्टोरीज से भरी…

ताज़ा ख़बरें