Hema Malini फिल्म Baghban में चार बच्चों की मां का रोल नहीं करना चाहती थी, पर इस वजह से करनी पड़ी ये फिल्म

फिल्म बागबान हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में हेमा मालिनी ने चार बच्चों की मां का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था पर पहले हेमा ये फिल्म नहीं करना चाहती थी

Hema Malini Big Revelation On Baghban Movie: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी को लेकर निर्देशक रवि चोपड़ा ने एक फिल्म निर्देशित की थी। जिसका नाम था बागबान। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने एक ऐसे दंपत्ति की भूमिका सिनेमा परदे पर अदा की थी। जो अपने बच्चों को बड़ी ही मुश्किल से पालते पोषते और पढ़ाते लिखाते हैं, लेकिन जब यहीं बच्चे बड़े होकर अपने पैरों पर खड़े होते हैं, तो माता पिता को अलग अलग रहने पर मजबूर कर देते हैं। साल 2003 में जब ये फिल्म सिनेमा परदे पर रिलीज हुई। तो बॉक्स ऑफिस का इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया।

बागबान फिल्म हेमा मालिनी और सदी के महानायक बिग बी के अभिनय करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में Hema Malini और अमिताभ बच्चन के अलावा अमन वर्मा, दिव्या दत्ता,अवतार गिल, परेश रावल, समीर सोनी,रिमी सेन,शरत सक्सेना आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। इस सब के अलावा फिल्म में सलमान खान और महिमा चौधरी का महत्वपूर्ण कैमियो रोल था। जिसके किरदार को परदे पर खूब वाहवाही मिली थी।

Hema Malini ने लहरें रेट्रो के लिए सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान से बातचीत में इस फिल्म के बारे में कुछ रोचक बातों का खुलासा किया था। Hema Malini ने बताया कि जब इस फिल्म का ऑफर उनके पास आया तो उन्होने इसे स्वीकार कर लिया था, क्योकि वो काफी समय बाद फिल्मों में वापसी कर रही थी। लेकिन जब रवि चोपड़ा ने उन्हे फिल्म की कहानी सुनाई कि उन्हे चार बच्चों की मां का रोल परदे पर करना है। तब हेमा मालिनी ने कहा कि चार बच्चों की मां का रोल कौन करेगा।

हेमा ने आगे कहा कि उन्होने अपनी मां से कहा कि वो इस फिल्म को नहीं करेंगी। मां ने पूछा क्यों?,इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हे परदे पर चार बच्चों की मां का रोल नहीं करना है। वो कैसी लगेगी, नहीं बाबा नहीं करूंगी फिल्म। इस पर हेमा की मां ने कहा नहीं, तुमको ये फिल्म करनी है। इस फिल्म में तुम्हारा रोल सबसे अच्छा है। लोग तुम्हे ही याद करेंगे। मां के मनाने के बाद हेमा मालिनी मान तो गई थी, लेकिन फिर भी उनके मन में इसे लेकर दुविधा थी। पर जब फिल्म रिलीज हुई और उसका रिस्पॉन्स मिला, तब हेमा मालिनी को महसूस हुआ कि उनकी मां सही थी। वाकई में ये रोल काफी अच्छा था।

ये भी पढ़े: हिंदी सिनेमा को कई क्लासिक देने वाले Music Maestro Naushad ने जब नये जमाने की फिल्मों में संगीत देने से कर दिया था इनकार

Latest Posts

ये भी पढ़ें