जब Hema के प्यार में शराबी बन गए थे Sanjeev Kumar, करियर भी हो गया था ठप, एक्ट्रेस ने कुबूल की थी ये बातें!

संजीव कुमार और हेमा मालिनी ने एक साथ फिल्म 'सीता और गीता' में काम किया था। इसी फिल्म के सेट पर यह दोनों एक दूसरे से मिले थे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘ड्रीम गर्ल’ कहीं जाने वाली पापुलर एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अफेयर के कारण भी सुर्ख़ियों में रही है। मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र से लेकर जितेंद्र तक जैसे अभिनेता के साथ उनका नाम जुड़ा। इन सबके अलावा मशहूर अभिनेता संजीव कुमार के साथ भी अभिनेत्री का अफेयर काफी सुर्खियों में रहा। यह भी कहा जाता है कि हेमा के इश्क में पागल संजीव कुमार शराबी तक बन गए थे। तो चलिए जानते हैं हेमा मालिनी और संजीव कुमार की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में…

सीता-गीता के सेट पर शुरू हुआ था प्यार
बता दें, संजीव कुमार और हेमा मालिनी ने एक साथ फिल्म ‘सीता और गीता’ में काम किया था। इसी फिल्म के सेट पर यह दोनों एक दूसरे से मिले और इनका अफेयर शुरू हो गया। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग करते-करते ही अच्छे दोस्त बन गए थे और फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी। लेकिन हेमा की तरफ से हमेशा यह कहा गया कि उन्हें कभी संजीव कपूर से प्यार नहीं हुआ।

वहीं जब संजीव कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया तो अभिनेत्री ने सरेआम से ठुकरा दिया। कहते हैं इस घटना के बाद संजीव कुमार बहुत टूट गए थे जिसकी वजह से वह दिन रात शराब पीने लगे थे। इसी बीच उन्होंने सिर्फ 47 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

क्या बोली थी हेमा मालिनी?
ऐसे में जब हेमा मालिनी पॉपुलर शो ‘आपकी अदालत’ में शामिल हुई तो उनसे पूछा गया था कि, क्या उनके शादी के लिए ना कहने पर संजीव कुमार को शराब की लत लगी थी। वो आपसे बहुत प्यार करते थे? तो इस पर हेमा ने कहा कि, “तो इसमें बुरा क्या है। ये तो अच्छी बात है कि सब मुझसे प्यार करते हैं। सबके दिल में मेरे लिए प्यार था ये अच्छा कि किसी के मन में नफरत तो नहीं थी”

बता दे संजीव कुमार ने अपने करियर में ‘शोले’, ‘फरार’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘स्वर्ग नरक’, ‘चेहरे पर चेहरा’, ‘टक्कर’, ‘हाथों की लकीरें’, ‘प्रोफेसर की पड़ोसन’ और ‘राम तेरे’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें: फैन के सेल्फी लेने पर भड़की Hema Malini, गुस्साए लोगों ने एक्ट्रेस को सुना डाली खरीखोटी

Latest Posts

ये भी पढ़ें