Happu Ki Ultan Paltan में नई रज्जों उर्फ Geetanjali Mishra का हुआ गर्मजोशी से स्वागत, नई रज्जो बोली उनका यह पसंदीदा शो रहा है

शुक्रवार को मीडिया के सामने हप्पू की उलटन पलटन के सेट्स पर गीतांजलि मिश्रा का पूरे जोश व खरोश के साथ स्वागत किया गया

Geetanjali Mishra Talks About Her New Show: छोटे परदे का मशहूर कॉमिक शो हप्पू की उलटन पलटन में अब गीतांजलि मिश्रा रज्जों के किरदार में नजर आएंगी। शुक्रवार को मीडिया के सामने हप्पू की उलटन पलटन के सेट्स पर गीतांजलि मिश्रा का पूरे जोश व खरोश के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर गीतांजलि यानि कि नई रज्जों के सेट्स पर आने पर केक काटकर पूरी टीम और बच्चों ने नई मम्मी पाने की खुशी में जश्न मनाया। गीतांजलि ने बाद में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के बाद कहा कि मुझे इसकी आपेक्षा बिल्कुल भी नहीं थी कि इतने खूबसूरत अंदाज़ में उनका स्वागत होगा।

गीतांजलि मिश्रा ने आगे कहा कि उनका इस तरह स्वागत के लिए प्रोड्यूसर और बाकी टीम के सदस्यों को धन्यवाद देती हैं। गीतांजलि ने आगे कहा कि कामना पाठक, जो रज्जो यानि की राजेश सिंह के किरदार को निभा रही थी। चार सालों के बाद एक नये कलाकार को दिल खोलकर स्वागत इस तरह से स्वागत मिलने का उन्हे अंदाज़ा नहीं था। केक कटिंग के इस मौके पर दरोगा हप्पू सिंह योगेश त्रिपाठी,बच्चे और मां का किरदार निभाने वाली हिमानी शिवपुरी और विश्वनाथ चटर्जी भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि पहले रज्जों का किरदार कामना पाठक निभा रही थी। जिन्होने इस किरदार के जरिए घर घर में लोकप्रियता हासिल की थी। कामना ने इस शो को एक्सीडेंट के चलते छोड़ा है। आपको बता दें कि कामना पाठक का हाल ही एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उन्हे बाहरी तो नहीं लेकिन अंदरूनी चोटे ज्यादा लगी हैं। जिससे ऊबरने में उन्हे टाइम लग जाएगा। इसलिए कामना पाठक को शो छोड़ना पड़ा है। फिर भी उन्हे उम्मीद है कि वो ठीक होने के बाद फिर से वापसी करेंगी।

दरोगा हप्पू सिंह ने मजाक करते हुए कहा कि उन्हे और क्या चाहिए। इसी तरह नई नई बीवियां उन्हे मिलती रहें। जबकि विश्वनाथ चटर्जी ने कहा कि वो गीतांजलि मिश्रा को काफी पहले से जानते हैं। उन्हे उम्मीद है कि वो रज्जों के किरदार के साथ इंसाफ जरूर करेंगी। गीतांजलि ने आखिर में कहा कि उन्हे सेट पर आकर घर जैसा माहौल मिला है। बच्चे भी नई रज्जों से काफी खुश हैं।

ये भी पढ़े: Karanvir Bohra ने Soundous Moufakir के Objectification वाले आरोप पर दिया जवाब, बोले मैं मांफी नहीं मांगने वाला, पहले तुम हिंदी सीखो

ताज़ा ख़बरें