Karanvir Bohra ने Soundous Moufakir के Objectification वाले आरोप पर दिया जवाब, बोले मैं मांफी नहीं मांगने वाला, पहले तुम हिंदी सीखो

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंटेस्टेंट सौंदस मौफकीर के ओबेजेक्टिफाई वाले आरोप पर करणवीर बोहरा ने प्रतिक्रिया दी है।

Karanvir Bohra replies Soundous Moufakir allegation of objectification: मॉडल सौंदस मौफकीर जिन्होंने हाल ही में टीवी एक्टर करणवीर बोहरा पर उन्हें ओबेजेक्टिफाई करने के आरोप लगाए हैं। अब इसपर करणवीर ने भी करारा जवाब दिया है। अब इन दोनों के बीच शब्दों की लड़ाई शुरू हो गई है। खतरों के खिलाड़ी 13 कंटेस्टेंट सौंदस मौफकीर ने हाल ही में एक अवॉर्ड शो में करण द्वारा उन्हें ओबेजेक्टिफाई करने के आरोप लगाए है। 

इस अवॉर्ड शो में सौंदस मौफकीर ने अवॉर्ड लेते वक्त हिंदी में बात की थी। इसी दौरान अवॉर्ड शो के होस्ट ने साउंडस से कहा कि उन्हें हिंदी बोलने पर भी एक अवॉर्ड दिया जाना चाहिए। होस्ट ने करणवीर से भी यह पूछा कि साउंडस को हिंदी बोलने के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए। बोहरा ने जवाब देते हुए कहा, ”तुम ही यह अवॉर्ड लो।” इससे सौंदस मौफकीर नाराज हो गईं और उन्होंने  कहा, ”ऐसे क्यों बात कर रहे हैं।’’

इस अवॉर्ड शो के बाद सौंदस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से करणवीर पर ओबेजिक्टाफाई करने का आरोप लगाते हुए अपने स्टोरी में एक नोट लिखा। सौंदस ने लिखा कि, ‘’यह इस इंडस्ट्री के अंदर और बाहर, पूरी दुनिया में कई महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली एक सामान्य चीज है। तो मुझे बस इतना कहने दीजिए – मैं कोई अवॉर्ड नहीं हूं, मैं कोई ट्रॉफी नहीं हूं, मैं कुछ ऐसा नहीं हूं जिसे आप घर ले जाने का मजाक बना सकें। जिस तरह से पुरुष किसी महिला की उपलब्धियों और उनके गौरवपूर्ण क्षणों को लैंगिक, स्त्रीद्वेषी टिप्पणियां करके अपमानित करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, उससे मुझे घृणा होती है और मुझे आश्चर्य होता है कि यह कब रुकेगा।”

सौंदस की इस पोस्ट पर अब करणवीर ने भी जवाब दिया है। करणवीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी स्टोरी में एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, ‘’यह व्यंग्य था कि मंच पर उसके साथ फ़्लर्ट न करें। फिर उन्होंने कहा, ‘अरे मैं इसको घर ले जाउ?’ तो ये था उनका कमेंट। इसलिए अगर उन्हें बुरा लगा, तो उन्हें उनके बयान पर बुरा लगना चाहिए था। मैंने कुछ नहीं बोला। जब ऐसा कुछ होगा, तो मैं सचमुच माफ़ी मागूंगा। स्वाभाविक रूप से, अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इसकी जिम्मेदारी लूं और माफी मांगकर मामले को रफा-दफा करूं। लेकिन इस मामले में, मुझे वास्तव में खेद है। लेकिन मैं इस मामले मांफी नहीं मांगने वाला, क्योंकि मैंने आपको कुछ कहा ही नहीं।  होस्ट ने आप पर आपत्ति जताई। तो आपने इसे गलत समझा और हां, आपकी हिंदी उतनी स्पष्ट नहीं है और आप इसे स्पष्ट रूप से नहीं समझते हैं, इसलिए आपको हिंदी सीखने की जरूरत है। इसलिए यदि आप इसे एक और पोस्ट या कहानी बनाना चाहते हैं, तो कृपया इसे होस्ट के लिए बनाएं। बहुत-बहुत धन्यवाद, भगवान आपका भला करें।’’

ये भी पढ़ें: Breast Cancer के ट्रीटमेंट के बाद अब Chhavi Mittal को हुई यह भयानक बीमारी, बोलीं शायद Radiation की वजह से ऐसा हुआ है, बताया अपना दर्द

ताज़ा ख़बरें