Gadar 2, OMG 2, Jailer और Bhola Shankar ने मिलकर इंडियन सिनेमा के 100 सालों में बनाया पहली बार इतना बड़ा रिकॉर्ड, इन फिल्मों ने दिखाया कि सिनेमाघरों में अभी भी ओटीटी से ज्यादा दम है

गदर 2, OMG 2, जेलर और भोला शंकर ने मिलकर इंडियन सिनेमा में पहली एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

Gadar 2,  OMG 2, Jailer,  Bhola Shankar made this big record: बॉलीवुड से ‘गदर 2’, ‘OMG 2’ और साउथ से ‘जेलर’, ‘भोला शंकर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इन चारों फिल्मों ने इंडियन सिनेमा के 100 सालों में पहली बार एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इन फिल्मों ने 11 अगस्त 2023- 13 अगस्त 2023 के वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई वाला रिकॉर्ड और सबसे ज्यादा दर्शकों को सिनेमाघरों में लाना का रिकॉर्ड बनाया है। 

‘गदर 2’, ‘OMG 2’, ‘जेलर’ और ‘भोला शंकर’ ने मिलकर इस वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 390 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। इसके अलावा इन चारों फिल्मों को  2 करोड़ से अधिक दर्शक देखने पहुंचे। 100 सालों में पहली बार भारतीय सिनेमा में यह रिकॉर्ड बना है। इस बात की जानकारी खुद मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक आधिकारिक स्टेंटमेंट जारी करके करके दी है। 

बता दें कि, यह चारों फिल्में इंडियन सिनेमा के बड़े सुपरस्टार्स की है। इन चारों फिल्मों से तीन बड़े सुपरस्टार्स ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी वापसी की है। गदर 2 से सनी देओल ने लगभग 20 सालों बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है। सनी ने 20 साल बाद जाकर गदर 2 जैसी इतनी बड़ी हिट फिल्म दी है। इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं दूसरी अक्षय कुमार ने भी लगातार पांच फ्लॉप फिल्मों के बाद OMG 2 से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है, इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 

इसके अलावा साउथ से रजनीकांत ने फिल्म जेलर से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की, उनकी इस फिल्म ने अभी तक इंडिया में 140 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर ने ओपनिंग डे पर तो अच्छी कमाई की थी, लेकिन इसके बाद उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी स्लो हो गई है। लेकिन यह चारों फिल्में अभी बॉक्स ऑफिस पर और भी ज्यादा कमाई करेंगी।  ट्रेड एनालिस्ट की माने तो ‘गदर 2’, 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। वहीं ‘OMG 2’, 200 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। इसके अलावा रजनीकांत की ‘जेलर’ भी 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। वहीं चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। 

ये भी पढ़ें: इस संगठन ने OMG 2 पर बैन लगाने की मांग और Akshay Kumar को थप्पड़ मारने पर रखा इतने लाख रुपए का ईनाम

ताज़ा ख़बरें