Filmfare Awards को लेकर अब इस बड़े क्रिटिक ने उड़ाई खिल्ली, कहा कुछ फ्लॉप एक्टर्स ही हुए थे शामिल

कमाल राशिद खान ने एक और दावा किया है। उन्होने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इसे लेकर एक पोस्ट साझा किया है और ये दावा किया है कि इस बार बॉलीवुड ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का बायकॉट किया था

Filmfare Awards 2023 Controversy: हिंदी सिनेमा में अक्सर पुरस्कारों को लेकर सवाल खड़े होते हैं और बात जब फिल्मफेयर पुरस्कार की आती है। तो ये सवाल और भी बड़ा हो जाता है। इस साल इस पुरस्कार को होस्ट करने वाले सलमान खान भी कई बार कह चुके हैं कि उन्होने ऐसे पुरस्कार नहीं चाहिए। वो बस दर्शकों के दिलों पर राज करना चाहते हैं। फिल्मफेयर की प्रेस कांफ्रेंस में भी सलमान खान ने इस पुरस्कार को लेकर मजाक उड़ाया था और कहा था कि एक बार मुझे कहा गया कि अवार्ड दिया जाएगा। मैं अपने परिवार के साथ सजधज के गया लेकिन ऐन वक्त पर पुरस्कार किसी और को दे दिया गया।

सिर्फ सलमान खान ही नहीं पुराने जमाने में भी इस पुरस्कार को लेकर बखेड़ा खड़ा हो चुका है। यहां तक कि कई बार पुरस्कार खरीदने के आरोप भी लगाए गए हैं और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने तो स्वीकार भी किया था कि उन्होने फिल्म बॉबी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार 25 हजार रूपये में खरीदा था। जबकि असल में उस वक्त वो पुरस्कार फिल्म जंज़ीर में बेस्ट अदायगी के लिए अमिताभ बच्चन को मिलने वाला था। अब इस साल के फिल्मफेयर पुरस्कारों का समापन हो चुका है। ऐसे में समापन के बाद भी इस पुरस्कार से विवाद का साया नहीं हट रहा है।

पहले इस पुरस्कार को अनैतिक बताते हुए द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इसे बायकॉट करने की घोषणा कर दी और बाद में इस बायकॉट का समर्थन कमाल राशिद खान ने भी किया था। अब कमाल राशिद खान ने एक और दावा किया है। उन्होने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इसे लेकर एक पोस्ट साझा किया है और ये दावा किया है कि इस बार बॉलीवुड ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का बायकॉट किया था।

कमाल आर खान ने अपने ट्विट में लिखा है कि एक ने मुझे बताया है कि इस साल बॉलीवुड ने फिल्मफेयर पुरस्कार का बहिष्कार किया था। केवल गोविंदा,विक्की कौशल और कुछ फ्लॉप एक्टरों ने इस अवार्ड्स शो में हिस्सा लिया था। हा हा मज़ा आ गया। आपको बता दे कि इस साल बहिष्कार करने की वजह से द कश्मीर फाइल्स को एक भी फिल्मफेयर अवार्ड नहीं मिला है। जबकि वो 7 कटेगरी में नॉमिनेटेड थी। इस बार के पुरस्कार समारोह में आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी और राजकुमार राव की बधाई दो के अलाव ब्रह्मास्त्र का ही जलवा रहा। इन्होने ही सबसे ज्यादा अवार्ड जीते।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan की कहानी को लेकर इस एक्टर का बड़ा खुलासा, कहा जल्द ही करूंगा खुलासा

Latest Posts

ये भी पढ़ें