Don-3 में फाइनल हुआ ये सुपरस्टार, खूंखार विलेन बनकर धमाका करेगा Tiger का दुश्मन!

डॉन-2’ में शाहरुख खान ने मुख्य किरदार निभाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। डॉन- 3 में सुपरस्टार रणवीर नजर आएंगे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कई सालों से सीक्वल का क्रेज देखने को मिल रहा है। अब तक ‘टाइगर’ और ‘दबंग’ जैसी फिल्मों के सीक्वल देखे जा चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर भी सफल साबित हुए। अब इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘डॉन-3’ की चर्चा जोरों-शोरों से है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म के सुपरस्टार और विलेन को भी चुन लिया गया है। तो आईए जानते हैं आखिर कौन सुपरस्टार और डॉन के किरदार में नजर आएगा?

इस रोमांटिक हीरो को मिला विलेन का रोल
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि, ‘डॉन-2’ में सुपरस्टार शाहरुख खान ने मुख्य किरदार निभाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। लेकिन अब खुलासा हुआ है कि डॉन- 3 में सुपरस्टार रणवीर सिंह मुख्य किरदार में नजर आएंगे। यह खबर सुनकर जरूर शाहरुख खान के फैंस निराश हो गए होंगे, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, न केवल फिल्म में रणवीर सिंह आएंगे जबकि खूंखार विलेन के किरदार में इमरान हाशमी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। जी हां.. आप बिल्कुल सही पढ़ रहे, इमरान हाशमी डॉन- 3 का हिस्सा होने वाले हैं।

पहली बार आमने-सामने होंगे रणवीर-इमरान
कई मीडिया रिपोर्ट में दावा कर दिया गया है कि, फिल्म में वह विलेन का किरदार निभाएंगे। बता दे, इससे पहले इमरान हाशमी ने टाइगर 3 में विलेन का किरदार निभाया था जिसमें उनके उन्हें काफी पसंद किया गया था। अब ऐसे में वह डॉन 3 का भी हिस्सा बनने वाले हैं तो उनके फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह और इमरान हाशमी को एक-दूसरे के अपोजिट देखना काफी दिलचस्प होगा। हालांकि अभी तक दोनों कलाकारों की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन हाल ही में इमरान को फरहान अख्तर के ऑफिस से निकलते हुए स्पॉट किया गया। जी हाँ.. फरहान अख्तर ही इस फिल्म का डायरेक्शन करने वाले हैं। जैसे ही फैंस को इमरान हाशमी के विलेन बनने की खबर मिली तो वह खुश हो गए और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे।

खुश हुए फैंस
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि,’आखिरकार डॉन 3 के लिए कुछ अच्छा’। वहीं एक अन्य ने इमरान और रणवीर के हीरो-विलेन कॉम्बो को फिल्म के लिए ‘बेस्ट’ बताया। बता दें, हाल ही में इमरान ने ‘टाइगर-3’ में विलेन का किरदार निभाया था। यूं तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इमरान की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। ऐसे में दोबारा इमरान को विलेन के रूप में देखने के लिए फैंस बेकरार है।

ये भी पढ़ें: ‘कुछ को दिक्कत थी, लेकिन मेरी फिल्म..’ Animal के विवाद पर Ranbir ने तोड़ी चुप्पी

Latest Posts

ये भी पढ़ें