‘कुछ को दिक्कत थी, लेकिन मेरी फिल्म..’ Animal के विवाद पर Ranbir ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी जो अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए हुए हैं। फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़ दिए हैं। फिल्म में अभिनेता के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल मुख्य किरदार में नजर आए और सभी की एक्टिंग को बखूबी पसंद किया गया, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने एनिमल की काफी आलोचना की। रिलीज के बाद से ही एनिमल को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल भी किया जा रहा था। हालांकि रणबीर कपूर इस पर चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अब उन्होंने एनिमल की ट्रोलिंग पर खुलकर बातचीत की है। तो आईए जानते हैं रणबीर कपूर ने इस मामले पर क्या कहा?

डायलॉग और वल्गेरिटी पर हुआ विवाद
सबसे पहले बता दे कि, इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेडी वंग्गा ने किया है। फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी जो अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए हुए हैं। इस फिल्म ने कमाई के मामले में अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अभी भी यह फिल्म थिएटर से हटने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि कुछ लोग फिल्म की बुराई करने में हाथ धोकर पीछे पड़े हुए हैं। अब पहली बार एनिमल को लेकर हुए विवाद पर रणबीर कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी। दरअसल, पिछले दिनों एनिमल के डायलॉग, वायलेंस और वल्गेरिटी को लेकर काफी विवाद हुआ था। लोगों ने इस पर ऑब्जेक्शन भी खड़ा किया। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना प्रदर्शन करने में कमाल रही और इसका कलेक्शन भी करोड़ों में समेटा गया।

क्या बोले रणबीर कपूर?
इसी बीच फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई थी जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और कुछ चुनिंदा मेहमान शामिल हुए थे। इसी दौरान रणबीर कपूर ने इस फिल्म के विवाद पर काफी कुछ कह दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “एनिमल को मिली इस सक्सेस का मैं बहुत आभारी हूं। हालांकि कुछ लोगों को फिल्म पर ऑब्जेक्शन भी था और इसकी काफी आलोचना भी की गई। लेकिन बॉक्स ऑफिस नंबर्स ने साबित कर दिया कि फिल्मों से ऊपर कुछ नहीं है फिर चाहे कोई बुराई करे या तारीफ।” इससे ये साफ़ है कि, रणबीर को ट्रोलिंग से कोई खास फर्क नहीं पड़ता।

एनिमल ने कमाए इतने करोड़
बता दें, फिल्म को रिलीज हुए लगभग 1 महीने से भी ज्यादा हो गया है। यह अब तक घरेलू बाजार में 550 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रही जबकि इसने वर्ल्ड वाइड 900 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म में रणबीर और रश्मिका के किरदार का क्या कहना, वही बॉबी देओल ने विलेन के रूप में हर किसी का दिल जीत लिया। इसके अलावा साइड किरदार में नजर आई तृप्ति डिमरी तो ‘नेशनल क्रश’ बन चुकी है। इस फिल्म में नजर आने वाले हर एक किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला और अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है।

ये भी पढ़ें:Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने Christmas पर फैन्स को दिया शानदार तोहफा, दिखाई बेटी Raha की पहली झलक तो फैन्स बोले…

ताज़ा ख़बरें