Dream Girl 2 Ki Prem Kahaani 25 Ko: अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर एक बार फिर से बज शुरू हो गया है। एक्टर रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस बीच इस फिल्म का एक और प्रोमों रिलीज कर दिया गया है और फिल्म का प्रमोशन दोनों लीड स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जमकर कर रहे हैं। प्रमोशन की ही खातिर रणवीर सिंह ड्रीम गर्ल 2 से भी मिलने चले गए वहां पता चला कि पूजा कब आ रही है।
दरअसल ड्रीम गर्ल 2 के मेकर्स ने फिल्म का आखिरी टीजर जारी कर दिया है और ये भी बताया है कि फिल्म का पहला लुक 25 जुलाई को जबकि फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ड्रीम गर्ल के नये टीजर में हमेशा की तरह की पूजा को फोन आता है और वो कहती हैं कि हेलो मैं पूजा बोल रही हूं। आप कौन? फिर उधर से जवाब आता है कि हाय मेरी रानी, मैं रॉकी बोल रहा हूं रॉकी। इसके बाद झुमका झुमका का म्यूजिक बजता है। फिर पूजा कहती है ओह माई गॉड। रॉकी कहता है कि लाल साड़ी में जहर लग रही हूं मेरी जानेमन। फिर पूजा कहती है कि नहीं मेरे पास एक ही मैं नहीं दूंगी। अरे साड़ी नहीं तुम चाहिए।
फिर रॉकी कहते हैं कि 4 साल के बाद आ रही हो, वर्ल्ड कप हो गई हो। पूजा का जवाब रहता है कि वर्ल्ड कप का पता नहीं पर हां ट्राफी मैं जरूर हूं। इसके बाद रॉकी कहता है कि कब आ रही हो, इस रॉकी के वर्ल्ड को रॉक करने। फिर पूजा मुस्कुराते हुए कहती है कि आज करती है पूजा इस बात का ऐलान, पूजा एक त्योहार है 25 को इस बार है। मुझे तो इंतजार नहीं हो रहा है। रॉकी कहते हैं कि प्लीज जल्दी आओ। इसके बाद पता चलता है कि 25 जुलाई को ड्रीम गर्ल 2 का पहला लुक रिलीज होगा।
आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 साल 2019 में रिलीज फिल्म ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म हैं। पहली में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा लीड में थी और इस बार अनन्या पांडे को फिल्म मेकर ने साइन किया है। ये फिल्म पूरे 4 साल बाद रिलीज होने जा रही है। जिसे राज शांडिल्य ने निर्देशित किया है।