फैंस अक्सर अपने मनपसंद सितारों की तस्वीरें देखने के लिए बेकरार रहते हैं। वहीं जब बात आती है सितारों के बचपन की तस्वीरें देखने की तो उन्हें काफी उत्सुकता रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर वायरल हुई है। हालांकि इन्हें पहचान पाना थोड़ा कठिन है लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के पक्के फैंस इन्हें आसानी से पहचान गए होंगे। तो चलिए जानते हैं इस वायरल तस्वीर में नजर आ रही इस बच्ची के बारे में।।
छोटी सी उम्र में कमाया नाम
दरअसल, यह बच्ची जब 19 साल की हुई तभी इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलता हासिल कर ली थी। गोविंदा समेत कई बड़े अभिनेताओं के साथ ही काम कर चुकी थी। इन्होंने इतनी छोटी सी उम्र में बड़ी सफलता हासिल कर ली थी कि लोग उनकी एक्टिंग स्किल्स देखने के बाद जलने लगे थे। यहां तक की कई अभिनेत्रियां तो उनके नाम से ही चिढ़ने लगी थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था ऐसे में यह अभिनेत्री जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गई।
कौन थी ये अभिनेत्री
ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती थी। जी हां दिव्या भारती एक ऐसी एक्ट्रेस रही है जिन्होंने सिर्फ 20 साल की उम्र तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। वह गोविंदा, शाहरुख खान जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा कर चुकी थी। बता दे इस दौरान श्रीदेवी माधुरी का जलवा रहा था लेकिन जैसे ही दिव्या भारती ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री मारी तो लोग श्रीदेवी माधुरी जैसी हीरोइन को भूलकर उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए थे। ऐसा भी कहा जाता है कि खुद श्रीदेवी समेत कई अभिनेत्रियां उनसे जलने लगी थी।
बता दे, दिव्या भारती ने अपने करियर में 14 फिल्में की और सारी की सारी हिट साबित हुई। वह ‘शोले और शबनम’, ‘दीवाना’, ‘रंग’, ‘विश्वात्मा’, ‘दिल का क्या कसूर’ जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रही। इसी बीच उन्होंने मशहूर निर्देशक साजिद नाडियावाला से शादी रचा ली। लेकिन शादी के 1 साल के भीतर ही 5 अप्रैल 1993 को सिर्फ 20 साल की उम्र में दिव्या भारती की बालकनी से गिरने से मौत हो गई। बता दे आज भी अभिनेत्री की मौत रहस्य बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: Sridevi को पसंद नहीं था बेटी Janhvi का एक्ट्रेस बनना, हमेशा के लिए अधूरी रह गई ‘लेडी सुपरस्टार’ की ये इच्छा!