Dipika Kakar को बेटे को लेकर सता रही है चिंता, एक्ट्रेस ने बताया बेटे की तरह ही उनका भी हुआ था प्री-मेच्योर जन्म

दीपिका कक्कड़ का नन्हा राजकुमार अभी भी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं, क्योकि बच्चे की प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई थी। प्री-मेच्योर डिलीवरी को लेकर दीपिका अब थोड़ा सा परेशान हो रही हैं

Dipika Kakar Reacts On Her New Born Baby: टीवी के सबसे क्यूट और खूबसूरत कपल्स में से एक हैं शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की जोड़ी। हाल ही में इस कपल की लाइफ में एक नन्हा राजकुमार आया है। हालाकि दीपिका का ये नन्हा राजकुमार अभी भी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं, क्योकि बच्चे की प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई थी। प्री-मेच्योर डिलीवरी को लेकर दीपिका अब थोड़ा सा परेशान हो रही हैं, क्योकि डिलीवरी के तीन दिन बाद भी वो अपने बेटे को जी भर के नहीं देख पाई हैं। अभी तक वो सिर्फ दिन में दो बार ही बेटे को निहार पाती हैं। लेकिन पति शोएब उनसे ज्यादा बार एनआईसीयू में बेटे से मिलने जाते हैं।

दीपिका और शोएब ने अपने ब्लॉग के जरिए बेटे को लेकर अपडेट्स दिया है। दीपिका ने इस दौरान बताया कि हम दोनों के अलावा अभी परिवार के किसी भी सदस्य ने उनके बेटे को नहीं देखा है। बेटे की हेल्थ को लेकर दीपिका थोड़ा सा चिंतित हैं जैसा कि हर मां होती है। पर फिर भी उन्हे उम्मीद है कि ये घड़ी भी जल्द ही बीत जाएगी और जल्द वो बेटे के साथ घर लौट जाएगी। दीपिका ने बताया कि उनका सी-सेक्शन ऑपरेशन हुआ था। जिसकी वजह से टांके लगे हैं और वो काफी दर्द से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो एनर्जी डोज देने के लिए बच्चे से दो बार टच देने जाती हैं। इसके अलावा शोएब भी जाते हैं।

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि उनके बेटे में धीरे धीरे काफी सुधार आ रहा है। बातों ही बातों में दीपिका ने कहा कि उनकी भी प्री-मेच्योर डिलीवरी सातवें महीने में ही हो गई थी। अब उनके बेटे की भी प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई है। डिलीवरी के वक्त डॉक्टरों से दीपिका ने शर्त लगाई थी कि उन्हे बेटा ही होगा और सच में जब ऐसा हुआ, तो वो खुशी से झूम उठी।

दीपिका ने ये भी बताया कि उनके पति शोएब ने भी ब्रेक लिया है। वो इस वक्त जुगनी सीरियल कर रहे थे लेकिन बात करने पर प्रोडक्शन हाउस ने उन्हे छुट्टी दे दी है। इसके लिए वो प्रोडक्शन हाउस का शुक्रिया अदा करती हैं कि प्रोडक्शन कंपनी ने हालात को समझा और शोएब की शिफ्ट कम कर दी। दीपिका को उम्मीद है कि उन्हे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

ये भी पढ़े: Rithvik Dhanjani को  लड़कियों के चरित्र पर भरोसा नहीं है, इसलिए  शादी नहीं की, बोलें पिछले तीन सालों में देखीं हैं ऐसी लड़कियां

ताज़ा ख़बरें