हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन के कारण भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। विनोद खन्ना एक ऐसे अभिनेता रहे हैं जब वह सुपरस्टार बन गए तब उन्होंने अपने करियर को त्याग दिया और ओशो की राह पर चल पड़े। इसके अलावा जब-जब उन्होंने फिल्मों में काम किया तब तब उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में रही। माधुरी के साथ ‘किसिंग सीन’ करने से लेकर डिंपल कपाड़िया तक उन्होंने ऐसे सीन दिए जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। तो चलिए जानते हैं विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया से जुड़ा एक ऐसा ही मामला…
इस फिल्म के सेट पर हुआ था हादसा
दरअसल, यह बात साल 1987 की है जब फिल्म ‘प्रेम धरम’ आई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर मशहूर निर्देशक महेश भट्ट थे और फिल्म में एक इंटीमेट सीन था जिसे विनोद खन्ना और पापुलर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के बीच फिल्माया जाना था।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो विनोद खन्ना उन दिनों टॉप अभिनेता हुआ करते थे और दो-दो शिफ्ट में काम किया करते थे। दिन में वह अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग करते थे जबकि रात में वह दूसरी फिल्मों की शूटिंग करते थे। इसी बीच एक रात वह ‘प्रेम धरम’ की शूटिंग करने पहुंचे और सीन कुछ इस तरह था कि उन्हें डिंपल कपाड़िया को ‘किस’ करना था।
कट बोलने पर भी नहीं रुके
दोनों के बीच किसिंग सीन शूट हो रहा था लेकिन विनोद खन्ना डिंपल कपाड़िया को किस करते हुए रुके ही नहीं जिसकी वजह से डिंपल काफी घबरा गई थी। रिपोर्ट की माने तो इस दौरान डायरेक्टर ने कट भी कहा लेकिन विनोद खन्ना ‘किस’ करते हुए इतने खो गए थे कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा था।
इसके बाद टीम के मेंबर ने उन्हें नजदीक आकर कट बोला। कहा जाता है कि इस हादसे के बाद डिंपल कपाड़िया घबरा गई थी और उन्होंने खुद को मेकअप रूम में बंद कर लिया था। इसके बाद विनोद खन्ना और फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट ने एक्ट्रेस से माफी मांगी थी।