Raj Kapoor के R.K.Studio के बाद अब Dilip Kumar का Iconic बंगले पर चलेगा बुलडोजर, बंगले की जगह बनेंगे लक्जरी फ्लैट्स और म्यूजियम

हिंदी सिनेमा के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार का मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल स्थिति बंगला जल्द ही धराशायी कर दिया जाएगा

Dilip Kumar Iconic Bungalow To Be Demolished: कई ऐतिहासिक फिल्मों के निर्माण का साक्षी रहे फिल्म अभिनेता राजकपूर का आरके स्टूडियो को धराशायी कर वहां लक्जरियस फ्लैट्स बनाने की तैयारी चल रही है। इससे पहले हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना के आइकॉनिक बंगले को जमींदोज होते हम सभी ने देखा है। जहां हजारों की संख्या में फैन्स एक समय काका की एक झलक पाने के लिए खड़े रहते थे। अब इसी कड़ी में बारी है एक और सुपरस्टार के बंगले को गिराने की। जानते हैं वो कौन है। वो हैं हिंदी सिनेमा के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार। जिनका मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल स्थिति बंगला जल्द ही धराशायी कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार के बंगले को आवासीय परियोजना में तब्दील करने के लिए अशर रियल्टी ग्रुप ने खरीद लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि 11 मंजिला बनने वाले इस लक्जरियस फ्लैट्स का एक फ्लोर दिलीप कुमार के म्यूजियम के रूप में निर्मित किया जाएगा। जिसमें ट्रेजिड़ी किंग मोहम्मद युसुफ खान की लाइफ जर्नी को दिखाया जाएगा। हालाकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि बंगले को रियल्टी ग्रुप ने कितने में खरीदा है, पर रिपोर्ट्स की माने तो करीब 350 करोड़ रूपये में बंगले का सौदा हुआ है। रियल्टी ग्रुप का कहना है कि हम इसे आने वाले दो सालों में पूरा करने का लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं।

इससे पहले इसी बंगले को लेकर दिलीप कुमार की वाइफ सायरा बानों ने एक दूसरे डेवलपर पर केस किया था। जिस पर अशर रियल्टी ग्रुप का कहना है कि सारे विवाद का समाधान कानून के तहत कर लिया गया है। दिलीप कुमार ने यह बंगला 1953 में खरीदा था। करीब 50 सालों तक वो इस बंगले में रहे थे। अब इस बंगले की जगह पर लक्जरियस फ्लैट्स जल्द ही देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें कि अपने 5 दशक के फिल्मी करियर में दिलीप कुमार ने करीब 60 फिल्मों में काम किया है। बॉम्बे टॉकीज़ की फिल्म ज्वार भाटा से उन्होने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और फिर जुगनू,अंदाज़,आन,दाग़ जैसी सुपरहिट फिल्में देकर वो सुपरस्टार बन गए। 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

ये भी पढ़े: Disco Dancer और Teri Meherbaniyan समेत इन पुरानी फिल्मों के आने वाले हैं Sequel और रीमेक 

ताज़ा ख़बरें