spot_img
spot_img

जरूर देखें

Dharmendra ने फिल्म Rocky Aur Rani में Shabana Azmi के साथ Kiss पर दिया मजेदार रियक्शन, कहा ये तो मेरे दाए हाथ का खेल है

Dharmendra Funny Reaction To His Kissing Scene: आजकल फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर अपनी सालों बाद निर्देशत फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म की रिलीज के बाद पूरी टीम फिल्म की कामयाबी को एंज्वॉय कर रही है। गुरूवार को मुंबई में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की टीम मीडिया से रूबरू हुई। जहां इस फिल्म की कामयाबी और फिल्म के शूटिंग के अनुभवों के बारे में सभी ने अपने अपने रियक्शन शेयर किए। इस मौके पर मौजूद अभिनेता धर्मेंद्र से जब उनके शबाना आजमी के साथ किसिंग सीन पर सवाल पूछा गया तो अभिनेता ने यहां भी छक्का मार दिया।

मंच पर मौजूद जब अभिनेता धर्मेंद्र से शबाना आजमी के साथ किसिंग सीन पर सवाल पूछा गया और ये कहा गया कि फिल्म में उनके सीन्स की चर्चा हीरो हीरोइन के सीन्स की चर्चा से ज्यादा हो रही है। तब अभिनेता ने इस सवाल पर नहले पे दहला मारते हुए कहा कि ये तो उनके दाहिने हाथ का खेल था। अभिनेता के इस जवाब पर सभी की हंसी छूट जाती है। कि कैसे इस उम्र में भी धरम जी इतना रोमांटिक हो जाते हैं। धरम जी ने कहा कि ये तो टीम के कैप्टन का कमाल था। मैंने जब फिल्म की कहानी सुनी तो उन्हे लगा कि ये घर घर की कहानी है। आज कल तो घर घर के बच्चे डांस करते हैं।

धर्मेंद्र ने यहां रणवीर सिंह की काफी तारीफ अपने शायराना अंदाज़ में की। उन्होने किस पर कहा कि उन्हे लोगों के मेसेज आ रहे हैं कि धरम जी आपने फिल्म में ऐसे ऐसे किया है। तब उसका जवाब देते हुए ही मैन कहते हैं कि ये तो मेरे दाये हाथ का काम है। बाये हाथ से करवाना हो वो भी करवा लो। मुझसे शूटिंग के वक्त करण जौहर ने कहा कि पाजी जो आप हैं वहीं रहना। तो मेरी समझ में नहीं आया। फिर करण जौहर बीच में टोकते हुए कहते हैं कि आप प्राइवेट बातें क्यों लीक कर रहे है। इस पर धरम पाजी बात बदलते हुए कहते हैं कि मैंने बॉबी से भी कहा कि अच्छी स्टोरी है। मुझे जब भी मौका मिलता है छक्का मार देता हूं।

अभिनेता ने आगे कहा कि आप लोगों ने मुझे जो दिलों में जगह दे रखी है। उसे मैं कैसे खो सकता हूं। ये मोहब्बत आपकी न होती तो मैं कैसे आपका धरम बनता और कैसे इस मकाम तक पहुंचता। मैं इससे बहुत खुश हूं। जैसा मुझसे अपेक्षा की गई वैसा मैं करने में कामयाब रहा। आप सभी को बहुत सारा प्यारा। आपको बता दें कि इससे पहले धर्मेंद्र ताज वेब सीरीज में भी नजर आए थे।

ये भी पढ़े: Raj Kapoor के R.K.Studio के बाद अब Dilip Kumar का Iconic बंगले पर चलेगा बुलडोजर, बंगले की जगह बनेंगे लक्जरी फ्लैट्स और म्यूजियम

Latest Posts

ये भी पढ़ें