अभिनेता Dharmendra का Shocking लुक, Taaj में निभा रहे हैं इस सूफी संत का किरदार

अभिनेता धर्मेद्र के मुताबिक वो जल्द ही एक फिल्म ताज में एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे। जिसकी शूटिंग इन दिनों चल रही है

Dharmendra New Look Out: हिंदी सिनेमा में धर्मेंद्र को हीमैन के उपनाम से जाना जाता है। धर्मेंद्र गुजिश्ता दिनों तब चर्चा में आए थे, जब वो अपनी हीरोइन मुमताज़ के साथ टीवी के एक रियलटी शो में दिखे थे। यहां धर्मेंद्र और मुमताज़ ने अपनी कई पुरानी यादों को ताज़ा किया था। बात करते करते कई बार धरम जी इमोशनल भी हो जाते थे। इसी मौके पर धरम जी ने यह भी कहा था कि वो जल्द ही अपने फैन्स को सरप्राइज देने वाले हैं। धरम जी ने अपने फैन्स को वो सरप्राइज दे भी दिया है। जीं हां, हम अपने इस चहेते स्टार को जल्द ही सिनेमा के बिग स्क्रीन पर देख पाएंगे। इस बात की जानकारी खुद धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर के जरिए दी है।

अभिनेता धर्मेद्र के मुताबिक वो जल्द ही एक फिल्म ताज में एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे। जिसकी शूटिंग इन दिनों चल रही है। गरम धरम ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि दोस्तों मैं सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का एक छोटा मगर महत्वपूर्ण किरदार फिल्म ताज में प्ले करने जा रहा हूं। आपके आशिर्वाद की जरूरत है। साथ ही धरम पाजी ने अपने सूफी संत वाले लुक की फोटो भी शेयर की है। जिसमें उन्हे पहचानना मुश्किल हो रहा है।

अभिनेता धर्मेंद्र के इस लुक को देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। एक यूजर ने लिखा है कि धर्मेंद्र जी, ये रोल आपके बेहतरीन किरदारों में एक होगा, क्योंकि आप एक शायर भी हैं और उर्दू पर आपकी अच्छी पकड़ है। दूसरे का कहना है कि धर्मेंद्र जी आप हर लुक में बेहतरीन दिखते हैं। फिल्म ताज डिवाइडेड बाय ब्लड एक बेव-सीरीज है। जोकि जी 5 पर प्रसारित की जाएगी। हाल ही में इसकी घोषणा की गई थी। इस वेब सीरीज में धर्मेंद्र के अलावा अदिति राव हैदरी,नसीरुद्दीन शाह,आशिमा गुलाटी,शुभम कुमार मेहरा,ताहा शाह और संध्या मृदुल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।

आपको बता दें कि सुफी संत शेख सलीम चिश्ती का जिक्र मुगल बादशाह अकबर के शासन काल में आता है। शेख सलीम चिश्ती ने ही उनके बेटे सलीम के लिए ये कहा था कि सलीम आगे चलकर जहांगीर के नाम से जाना जाएगा। शेख सलीम चिश्ती की मौत के बाद अकबर ने उनकी समाधि आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी शहर में बनवाया है। जो सामाजिक सौहार्द की मिसाल के रूप में चिराग रोशन कर रहा है। वैसे बात अगर अभिनेता धर्मेद्र की करें, उनका ज्यादातर समय अब फार्म हाउस पर बीतता है। जहां वो अपने कुछ पालतू जानवरों,पक्षियों के साथ खेती-किसानी में व्यस्त रहते हैं।

ये भी पढ़े: Sonakshi Sinha का नया फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल, यहां देखे फोटो

ताज़ा ख़बरें