Devoleena Bhattacharjee को लेकर कई दिनों से पाकिस्तान का यह यूट्यूब चैनल उड़ा रहा था गलत खबरें, अभिनेत्री ने चैनल को सिखाया सबक

देवोलीना भट्टाचार्जी को लेकर पाकिस्तान में काफी बज बना हुआ है। वहां के एक यूट्यूब चैनल ने देवोलीना की शादी को लेकर गलत खबर चलाकर वायरल कर दिया है

Devoleena Bhattacharjee Reacts On False News: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती है। टीवी पर देवोलीना ने कई मशहूर शोज किए हैं और इन्हे घर घर में जाना जाता है। देवोलीना भट्टाचार्जी कुछ महीने पहले अपनी शादी को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुई थी। कि उन्होने एक मुस्लिम से क्यों शादी की है। तब भी देवोलीना ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। देवोलीना भट्टाचार्जी को लेकर पाकिस्तान में काफी बज बना हुआ है। वहां के एक यूट्यूब चैनल ने देवोलीना की शादी को लेकर गलत खबर चलाकर वायरल कर दिया है। जिसे लेकर एक्ट्रेस ने सख्त ऐतराज जताया है और उस यूट्यूब चैनल को सबक सिखाते हुए स्ट्राइक का क्लैम किया है।

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इसे लेकर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पहले का ट्विटर पर इस बारे में यूट्यूब को शिकायत करते हुए लिखा है कि @टीम यूट्यूब, यह एक यूट्यूब चैनल की स्ट्राइक के सिलसिले में है। जो मैंने कुछ भ्रामक यूट्यूब चैनलों पर की है। जो झूठी खबरें फैलाते हैं, दर्शकों को गुमराह करते हैं, धमकाते हैं और परेशान भी करते हैं। कुछ यूट्यूबर्स/मीडिया चैनल मेरे 2 साल पुराने वीडियो का उपयोग कर रहे हैं। जो मैंने अपने एक दोस्त और उसके दुर्व्यवहारी पति की मृत्यु पर बनाया था।

देवोलीना ने आगे लिखा है कि उन क्लिपों का उपयोग दर्शकों को गुमराह करने और साथ ही व्यूज और राजस्व हासिल करने के लिए किया जा रहा हैं। मेरे द्वारा की गई स्ट्राइक का स्क्रीनशॉट साझा कर रही हूं। कृपया इस पर यथाशीघ्र ध्यान दें और उन चैनलों को हटा दें जो इस प्रकार की झूठी/फर्जी खबरें फैलाते हैं। यह समाज के साथ-साथ मेरे परिवार के लिए भी हानिकारक है। यदि आपको किसी और विवरण की आवश्यकता है तो कृपया मुझे बताएं। मैंने पहले ही अपने मेल पर सब कुछ बता दिया है।

यूट्यूब ने भी इस पर जवाब देते हुए कहा है कि वो इस पर यथा शीघ्र एक्शन लेंगे। एक्ट्रेस ने आगे अपील करते हुए कहा है कि ये बहुत दुखद है। लेकिन मेरा मानना है कि कर्म का जोरदार असर होता है और उसे इसका फल मिलेगा। जो मेरी शादी के टूटने और फर्जी तलाक की खबरें फैलाकर पैसा और व्यूज हासिल कर रहे हैं। मैं सभी से अपील करती हूं कि वो खुशरंग यूट्यूब चैनल के इस फर्जी खबर पर रिपोर्ट करें। अब देखना ये है कि यूट्यूब इस पर क्या ऐक्शन लेता है।

ये भी पढ़े: Rakhi Sawant Aka Fatima उमराह कर वापस लौंटी, लोग पूछे क्यों छोड़ा हिंदू धर्म फिर जानिए क्या था राखी का जवाब

ताज़ा ख़बरें