कंफर्म: Aditya Dhar का सपना टूटा, जानें क्यों Jio Studios ने The Immortal Ashwatthama को बनाने से मना किया?

आदित्य धार जोकि पिछले चार सालों से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन अब उनकी यह फिल्म एक बड़े कारण के चलते बंद करनी पड़ रही है।

Aditya Dhar The Immortal Ashwatthama: बॉलीवुड को ‘उरी’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले आदित्य धार का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ को बनाने का सपना टूट गया है। आदित्य धार जोकि पिछले चार सालों से इस फिल्म को बनाने की कोशिश कर रहे थे और काफी हद तक यह फिल्म बनने वाली भी थी। लेकिन अब हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि जियो स्टूडियोज ने इस फिल्म को बनाने से मना कर दिया है।

बता दें कि, इस फिल्म को पहले प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा था, लेकिन ओवरबजट होने के कारण उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था। लेकिन आदित्य धार यह फिल्म बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस फिल्म बनाने के लिए जियो स्टूडियोज को अप्रोच किया था। जियो स्टूडियोज ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए हामी भर दी थी, लेकिन साथ में एक शर्त रखी थी।

जियो स्टूडियोज ने शर्त रखी कि इस फिल्म में विक्की कौशल की जगह किसी बड़े सुपरस्टार को लिया जाए। जियो स्टूडियोज का मानना था कि यह एक बड़े बजट की फिल्म है, तो इसमें एक बड़ा सुपरस्टार होना चाहिए। आदित्य ने अपने दिल पर पत्थर रखकर इस शर्त को मान लिया और विक्की की जगह दूसरे एक्टर्स अप्रोच करना शुरू कर दिया। हालांकि, आदित्य की इस फिल्म के लिए पहली चॉइस विक्की ही थे। 

आदित्य ने रणवीर सिंह को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया, लेकिन रणवीर इस फिल्म को लेकर हामी नहीं भर पाए। क्योंकि खबरों की मानें तो रणवीर  सुपरहीरो शक्तिमान पर एक फिल्म  की तैयारियां कर रहे हैं, और वे अश्वत्थामा को लेकर हामी भरने में अभी भी संशय में है। इसके बाद आदित्य ने साउथ के तीन बड़े सुपरस्टार्स  राम चरण, जूनियर एनटीआर और यश को भी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया। लेकिन इन तीनों अभिनेताओं ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। 

सूत्रों के अनुसार फिल्म  को बनाने से पहले ही इतना लंबा खीचें जाने पर जियो स्टूडियोज लगभग 30 से 40 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, इसलिए जियो स्टूडियोज अब इस फिल्म को नहीं बनाना चाहती है। वहीं अब आदित्य धार भी इस फिल्म को कुछ समय के लिए नहीं बनाना चाहते हैं, वे अब छोटे बजट की दूसरी फिल्मों पर काम करेंगे। 

ये भी पढ़ें:Jiah Khan Suicide केस में CBI Court का आया फैसला, Sooraj Pancholi को बरी तो जिया की मां का ऐसा रहा रियक्शन

ताज़ा ख़बरें