AKSHAY से BOBBY तक, इन हीरो की पत्नियां करती है करोड़ों की कमाई, खुद की बनाई अलग पहचान!

शोभा कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर है जो देश का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस है। इस प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से वह 'डर्टी पिक्चर', 'एक विलेन', 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी है।

फिल्मी सितारों के साथ-साथ उनकी पत्नियों भी काफी लाइमलाइट लुटती है। जहां कई एक्टर की पत्नियां हाउस वाइफ है तो कई की पत्नियां बिजनेस करती है जिनके माध्यम से वे करोड़ों की कमाई करती है। तो चलिए जानते हैं इन हसीनाओं के बारे में..

गौरी खान
बता दें शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान मशहूर बिजनेसवूमेन है। दरअसल, वह एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर है और करोड़ों की कमाई करती है। इसके अलावा उन्होंने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘रईस’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है। बता दे अब तक गौरी खान करण जौहर, आलिया भट्ट जैसे सितारों का घर डिजाइन कर चुकी है।

ट्विंकल खन्ना
दूसरे पायदान पर है पापुलर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना जो अक्षय कुमार की पत्नी है। बता दे ट्विंकल खन्ना ने कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद साल 2016 में उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया जहां से वे कई फिल्में बना चुकी है। उन्होंने फिल्म ‘पैडमैन’ का भी निर्माण किया है। इसके अलावा वह बतौर राइटर कई किताबें भी लिख चुकी है।

तान्या देओल
मशहूर अभिनेता बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल भी पॉपुलर बिजनेसवूमेन है। दरअसल, तान्या देओल भी एक इंटीरियर डिजाइनर है और जिसके माध्यम से वह करोड़ों की कमाई करती है। बता दे तान्या का ज्वैलरी बिजनेस भी है।

माना शेट्टी
तीसरा नाम है मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी का। बता दे माना शेट्टी भी एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन है। जी हां वह कई होटल चलाती है। माना शेट्टी फैशन और रियल एस्टेट जैसी फील्ड में काम करती है।

शोभा कपूर
इसके अलावा मशहूर अभिनेता जितेंद्र की पत्नी शोभा कपूर भी पैसे कमाने के मामले में पीछे नहीं है। दरअसल, शोभा कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर है जो देश का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस है। इस प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से वह ‘डर्टी पिक्चर’, ‘एक विलेन’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी है।

नताशा दलाल
इसके अलावा मशहूर अभिनेता वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल भी एक मशहूर फैशन डिजाइनर है। नताशा ने साल 2013 में अपना ‘नताशा दलाल लेबल’ लॉन्च किया था जिसके माध्यम से वह गाउन, अट्रैक्टिव ब्राइड्स आउटफिट डिजाइन करती है।

ये भी पढ़ें: ‘खतरे में हैं परिवार, लॉरेंस बिश्नोई ने गैंग के साथ बनाया प्लान..’ गन फायरिंग के बाद का वायरल हुआ Salman Khan का बयान!

Latest Posts

ये भी पढ़ें